/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/bumrah-2025-07-01-12-00-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को राहत भरी खबर मिली है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबले में उनकी अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर फैसला अभी बाकी है।
बुमराह तीन टेस्ट खेलेंगे, फिटनेस पर भरोसा
टेन डोशेट ने बताया, "बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं। पहले से ही तय था कि वह पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलेंगे। अब यह टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि किन परिस्थितियों में उनका इस्तेमाल करना सबसे बेहतर रहेगा।" बुमराह को बर्मिंघम में अभ्यास सत्र के दौरान पूरे रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनके बॉलिंग एक्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एजबेस्टन टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
वर्कलोड मैनेजमेंट रहेगा अहम
टेन डोशेट ने कहा, "हम पिच और आगामी मैचों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे। हो सकता है कि हम उन्हें लॉर्ड्स, मैनचेस्टर या ओवल के लिए बचाकर रखें। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।"
पहले एशियाई गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह ने लीड्स टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के अब इन देशों में कुल 148 विकेट हैं, जबकि अकरम ने 146 विकेट लिए थे। बुमराह का गेंदबाज़ी औसत भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने ये 148 विकेट सिर्फ 20.92 की औसत से लिए हैं, जबकि अकरम का औसत 24.11 था।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज:
जसप्रीत बुमराह – 148*
वसीम अकरम – 146
अनिल कुंबले – 141
इशांत शर्मा – 130
मोहम्मद शमी – 123
इस टॉप-5 लिस्ट में 4 भारतीय गेंदबाज़ हैं – बुमराह, कुंबले, इशांत और शमी।
ind vs eng | jasprit bumrah