/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/ind-vs-eng-2-2025-07-08-13-55-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर- एंडरसन सीरीज अब रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था। इस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बेन डकेट की 149 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अन्तर से हराया। कप्तान शुभमन गिल ने मैच में ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए। आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। सीरीज का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।
लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 3 में उसे जीत मिली है, जबकि 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारत ने 4 ड्रा मैच भी खेले हैं। भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में मिली थी। इसके बाद 2014 में धोनी और 2021 में विराट ने यहां पर जीत दर्ज की। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह जबकि इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर की मैदान पर वापसी हो सकती है।
विराट ने किया लॉर्ड्स फतह
आखिरी बार 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 151 रनों की यादगार जीत दर्ज की थी। उस मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था और मोहम्मद सिराज ने कुल 8 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। अब जबकि दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं, मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है। इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया जा सकता है, जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर थे।
ind vs eng | Virat