/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/ind-vs-eng-6-2025-07-14-12-26-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच में चार दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत को जीत के लिए 135 की जरुरत है, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए। चौथे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 250 तक आसानी पहुंच जाएगा, लेकिन मैदान पर आए वाशिंगटन सुंदर, उन्होंने मैच का रुख पलट दिया। सुंदर ने 4 विकेट झटके, जिसके वजह से इंग्लैंड की टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई।
Stumps on Day 4 at Lord's 🏟️#TeamIndia reach 58/4 in the 2nd innings
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025
135 more runs away from victory in the 3rd Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvINDpic.twitter.com/ENXq8fudEJ
भारत ने गंवाए 4 विकेट
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नायर एक बार फिर नाकाम साबित हुए और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान शुभमन गिल से जहां एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, वो भी महज 6 रन पर एलबीडब्ल्यू होकर कार्स का शिकार बने। भारत को चौथा झटका दिन के आखिरी ओवर में लगा, जब आकाश दीप स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह टीम इंडिया सिर्फ 58 रन के स्कोर तक ही 4 अहम विकेट गंवा चुकी है। अब मुकाबला भारत के लिए और भी मुश्किल हो गया है—यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम यहां से वापसी कर पाती है या नहीं।
पहली पारी में दोनों टीमो ने खड़ा किया समान स्कोर
आपको बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन के स्कोर पर ऑआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 387 रन ही बना पाई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार ही हुआ है जब दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाया हो।