/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/jasprit-bumrah-2025-07-12-09-53-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 23 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटके। बुमराह ने हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया, जबकि क्रिस वोक्स को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रनों पर ढेर हो गई।
लॉर्ड्स में पहली बार लिए पांच विकेट
यह पहली बार था जब बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट झटके। इसके साथ ही उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है। बुमराह अब विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 13वीं बार किया है और इस मामले में पूर्व दिग्गज कपिल देव (12 बार) को पीछे छोड़ दिया है। ईशांत शर्मा 9 बार पांच विकेट लेने के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
विदेश में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल (भारतीय गेंदबाज)
13 – जसप्रीत बुमराह (35* टेस्ट)
12 – कपिल देव (66 टेस्ट)
9 – ईशांत शर्मा (63 टेस्ट)
8 – जहीर खान (54 टेस्ट)
7 – इरफान पठान (15 टेस्ट)
इसके अलावा, बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 11वीं बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस आंकड़े के साथ वह SENA देशों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी SENA देशों में 11 बार यह उपलब्धि हासिल की थी। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 10 बार पांच विकेट लेने के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
बुमराह का 15वां पांच विकेट हॉल
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर में यह 15वां मौका है जब उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में चार-चार बार, दक्षिण अफ्रीका में तीन बार, और वेस्टइंडीज व भारत में दो-दो बार यह कारनामा किया है।
बता दें, कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। जो रूट ने 104 रनों शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। टीम का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रुप में गिरा। वे 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। वहीं, करुण नायर 40 और कप्तान गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
ind vs eng | jasprit bumrah