/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/ind-vs-eng-2025-06-23-11-34-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्सIND vs ENG टेस्ट: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर अपनी रणनीति साझा की। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 6 रन की मामूली बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 96 रन तक पहुंच गई है।
You want senior batter KL Rahul to fill the void of Virat Kohli and he is doing it perfectly. pic.twitter.com/Vc9JZ6VyQV
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 22, 2025
''केएल राहुल का विकेट अहम''
दिन का खेल खत्म होने के बाद ओली पोप ने कहा कि वह लक्ष्य को लेकर किसी निश्चित आंकड़े के बारे में नहीं सोच रहे, लेकिन विपक्षी टीम जितना छोटा लक्ष्य देगी, इंग्लैंड के लिए उतना ही बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा, "केएल राहुल हमारे लिए अहम विकेट होंगे। आउटफील्ड तेज है, अगर फील्डर्स को चकमा मिल जाए तो गेंद बाउंड्री तक चली जाती है। इसलिए कम लक्ष्य ही हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।"
Ollie Pope - 1️⃣0️⃣0️⃣*
— England Cricket (@englandcricket) June 22, 2025
Harry Brook - 0️⃣*
We're underway at the start of a big morning session on Day 3 👇
पोप ने खेली 106 रन की शतकीय पारी
पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 106 रन बनाए, लेकिन माना कि बल्लेबाजी आसान नहीं थी। उन्होंने कहा, "भारत ने धूप में बल्लेबाजी की, जबकि मेरे समय तक बादल छा गए थे। अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों पर रन बटोरे। पिच का उछाल ठीक था, आउटफील्ड तेज़ थी और थोड़ी स्विंग भी मिली। मैंने जितना संभव हो सके गेंद को देर से खेला और स्क्वायर शॉट्स पर ध्यान दिया।"
अपनी बल्लेबाजी फॉर्म पर बात करते हुए पोप ने कहा कि पिछली टेस्ट सीरीज में भारत में चार मुकाबलों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने कहा, "मैंने पिछली सीरीज के आखिरी टेस्ट में अच्छा खेला था, और अब फिर नई शुरुआत कर रहा हूं, भले ही वह शून्य से हो या शतक से।"