Advertisment

IND vs ENG: इंग्लैंड में Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ हुई खराब, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG : भारत ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड पर 96 रन की बढ़त बना ली। बुमराह ने 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 128 रन देकर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

author-image
Suraj Kumar
prasiddha krishana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार 106 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक सिर्फ 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गए। जहां इंग्लिश बल्लेबाजी में पोप और ब्रूक का दबदबा रहा, वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने खर्चे सबसे ज्‍यादा रन 

हालांकि, इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बन गया। उन्होंने 20 ओवर में 128 रन खर्च किए और एक भी मेडन ओवर नहीं फेंका। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.40 रही, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गई है। प्रसिद्ध कृष्णा अब 6 से अधिक इकॉनमी के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरली कार्तिक के नाम था, जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 122 रन दिए थे।

6 से अधिक इकॉनमी के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज:

128 रन - प्रसिद्ध कृष्णा बनाम इंग्लैंड, लीड्स (2025)

122 रन - मुरली कार्तिक बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी (2004)

108 रन - अतुल वासन बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड (1990)

98 रन - मोहम्मद सिराज बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम (2022)

96 रन - श्रीसंत बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉन्स (2006)

तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक के करीब हैं और उनके साथ कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में दो झटके जरूर लगे, लेकिन फिलहाल टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy 

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment