/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/shunmna-gill-2025-06-21-12-41-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में गिल ने नाबाद 127 रन बनाए। इसके साथ ही शुभमन गिल कप्तान बनकर पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।
इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
1. विजय हजारे- 164*- दिल्ली
2. सुनील गावस्कर- 116 रन (24 जनवरी 1976, ऑकलैंड)
3. दिलीप वेंगसरकर- 102 रन (25 नवंबर 1987, कोटला)
4. विराट कोहली- 115 रन (9 दिसंबर 2014, एडिलेड)
अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम जुड़ गया है। शुभमन से पहले सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगा पाए हैं
टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत
गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। दोनों के बीच 180 रन की शानदार साझेदारी हुई। ऋषभ पंत भी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं।
विदेशों में गिल का रिकॉर्ड कमजोर
शुभमन गिल का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 14.57 रहा है। गिल का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है और वो अब तक न तो कोई अर्धशतक लगा पाए हैं और न ही शतक। इंग्लैंड की स्विंग और उछाल भरी पिचों पर गिल को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा है। विदेशी जमीन पर उनका प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, खासकर इंग्लैंड में। लेकिन अब लीड्स टेस्ट में कप्तान बनने के बाद उन्होंने शानदार 127* रन की पारी खेलकर इस कमजोर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की शुरुआत कर दी है।
क्यों है ये पारी खास?
कप्तान बनकर पहले ही मैच में शतक लगाना बड़ा काम है। शुभमन गिल की ये पारी बताती है कि भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य मजबूत हाथों में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद गिल पर जिम्मेदारी बढ़ी है और उन्होंने शानदार शुरुआत कर दी है। शुभमन गिल की इस शानदार पारी की तारीफ क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने की। युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ये तो पहले से लिखा हुआ था। शुभमन गिल तुमने कमाल कर दिया।”
Some things clearly are written in the stars 🌟 Congratulations @ShubmanGill on your first overseas century as Test captain 💯 You clearly understand what a serious responsibility it is and you’ve let your bat do all the talking 🤫 Well done 🤛🏻 and here’s to many more! #INDvsENG
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 20, 2025
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy