Advertisment

IND vs ENG: Shubman Gill ने कप्तान बनते ही ठोका शतक, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय कप्‍तान बने

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने कप्तानी डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने लीड्स टेस्ट में नाबाद 127 रन बनाए और कप्तान बनते ही पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

author-image
Suraj Kumar
shunmna gill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में गिल ने नाबाद 127 रन बनाए। इसके साथ ही शुभमन गिल कप्तान बनकर पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

1. विजय हजारे- 164*- दिल्‍ली 
2. सुनील गावस्कर- 116 रन (24 जनवरी 1976, ऑकलैंड)
3. दिलीप वेंगसरकर-  102 रन (25 नवंबर 1987, कोटला) 
4. विराट कोहली-  115 रन (9 दिसंबर 2014, एडिलेड)

अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम जुड़ गया है। शुभमन से पहले सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगा पाए हैं

gill-and-jaiswal-both-notched-up-hundreds-after-england-inserted-india-in

टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत

Advertisment

गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। दोनों के बीच 180 रन की शानदार साझेदारी हुई। ऋषभ पंत भी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं।

Shubman Gill's batting record are shocking in SENA countries - Sangri Times  English

विदेशों में गिल का रिकॉर्ड कमजोर 

शुभमन गिल का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 14.57 रहा है। गिल का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है और वो अब तक न तो कोई अर्धशतक लगा पाए हैं और न ही शतक। इंग्लैंड की स्विंग और उछाल भरी पिचों पर गिल को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा है। विदेशी जमीन पर उनका प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, खासकर इंग्लैंड में। लेकिन अब लीड्स टेस्ट में कप्तान बनने के बाद उन्होंने शानदार 127* रन की पारी खेलकर इस कमजोर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की शुरुआत कर दी है।

Advertisment

Gill and Jaiswal help India hammer England on opening day of first Test |  Cricket News | Al Jazeera

क्यों है ये पारी खास?

कप्तान बनकर पहले ही मैच में शतक लगाना बड़ा काम है। शुभमन गिल की ये पारी बताती है कि भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य मजबूत हाथों में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद गिल पर जिम्मेदारी बढ़ी है और उन्होंने शानदार शुरुआत कर दी है। शुभमन गिल की इस शानदार पारी की तारीफ क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने की। युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ये तो पहले से लिखा हुआ था। शुभमन गिल तुमने कमाल कर दिया।”

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy 

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy Shubman Gill
Advertisment
Advertisment