/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/shubhman-gill-2025-07-04-09-59-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा और टीम इंडिया को पहली पारी में 587 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 30 चौके और 3 ऊंचे छक्के लगाए। इस पारी के बारे में बात करते हुए गिल ने बताया कि कैसे उन्होंने इसकी तैयारी की। उन्होंने कहा '' मैने एक बच्चे की तरह क्रिकेट खेला। मै बस खेलने का मजा ले रहा था और स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था। लंच के दौरान गौतम गंभीर से बातचीत करने का भी मुझे फायदा मिला।''
लंच के दौरान मिला गिल को मिला गुरु मंत्र
गिल ने कहा, "जब मैं लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटा, तब मैंने खुद को खेल में दोबारा जोड़ने की कोशिश की। चाय तक मैंने करीब 100 गेंदें खेली थीं और स्कोर सिर्फ 35-40 रन था। ड्रेसिंग रूम में मैंने GG भाई (गौतम गंभीर) से बात की और बताया कि मैं बाउंड्री नहीं निकाल पा रहा, गेंद बार-बार फील्डरों के पास जा रही है। उन्होंने मुझे सिर्फ संयम रखने को कहा।'' गंभीर की सलाह को ध्यान में रखते हुए गिल ने जोखिम भरे शॉट्स खेलने से परहेज़ किया और धीरे-धीरे लय में आते गए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू किया और बड़ी पारी की नींव रखी।
गिल ने किया ये बड़ा कारनामा
गौरतलब है कि शुभमन गिल SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, वह अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 77 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं, और भारत के पास अब भी 510 रनों की विशाल बढ़त है।
ind vs eng | Shubman Gill | Tendulkar–Anderson Trophy