/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/bumrah-2025-07-30-10-04-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नम्बर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। उनको पीठ की समस्या के चलते आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम में आकाशदीप को शामिल किया है। वे अब अपनी चोट से उभर चुके हैं। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट खिलाए जाने की संभावना बन रही थी, लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए उनको आराम दिया गया है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के आखिरी टेस्ट में अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
सिर्फ तीन टेस्ट ही खेले बुमराह
सीरीज शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम, जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने आपसी सहमति से फैसला किया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में नहीं खेला (जिसे भारत ने जीता), और फिर लॉर्ड्स तथा ओल्ड ट्रैफर्ड में अंतिम दो टेस्ट में हिस्सा लिया।
इसलिए लिया गया फैसला
यह फैसला बुमराह की फिटनेस और लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया। पहले योजना थी कि वे आखिरी टेस्ट भी खेलें, क्योंकि सीरीज 2-2 से बराबरी पर लाने का मौका था। लेकिन ओवल की धीमी-सपाट पिच, ओल्ड ट्रैफर्ड में डाले गए 33 ओवर (करियर में सबसे ज्यादा), और उनकी गिरती हुई गेंदबाजी गति को देखते हुए उन्हें आराम देना बेहतर समझा गया।
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं पदार्पण
अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप मिलने की संभावना है। वे उंगली की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और मंगलवार को प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आए। पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट अर्शदीप को मौका दे सकता है।
ind vs eng | jasprit bumrah