/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/indian-players-2025-07-28-13-23-48.jpg)
Indian players greet each other after the match।
मैनचेस्टर, वाईबीएन डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था। भारतीय टीम दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। इसमें रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की धैर्यभरी शतकीय साझेदारी का बड़ा योगदान रहा। इसके साथ ही 300 से ज्यादा रनों की लीड खाने के बावजूद भारतीय टीम ने चौथे और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के जीतने क सपने को चकनाचूर कर दिया। इसके साथ ये सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है और 31 जुलाई से ओवल में खेला जाने वाला पांचवां और अंतिम मैच सीरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में कोई खास बदलाव नहीं
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र के पॉइंट्स टेबल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड 4 मैच के बाद 26 अंक और 54.17 जीत प्रतिशत के तीसरे नंबर पर है। जबकि भारत चार मैच के बाद 16 पॉइंट्स और 33.33 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 में 3 जीत के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और 16 अंक हैं। उनका जीत प्रतिशत 66.67 है।
चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों की बदौलत मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए थे, जिससे उनको भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी।
आखिरी मुकाबला कब और कहां होगा?
अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। cricket | cricket ki baat | cricket latest news | cricket match | Cricket news | cricket team | Cricket Updates