Advertisment

IND vs ENG Test: इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में तीन बदलाव;अंशुल कम्बोज का डेब्‍यू

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ से प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "मैं टॉस को लेकर असमंजस में था, इसलिए टॉस हारना हमारे लिए बेहतर रहा।"

अंशुल कम्बोज का टेस्ट डेब्यू

भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है, जबकि चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें टेस्ट कैप पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने सौंपी।

मैनचेस्‍टर में भारत का रिकॉर्ड खराब 

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड

भारत ने इंग्लैंड में अपना टेस्ट क्रिकेट सफर 1932 में शुरू किया था। तब से दोनों टीमों के बीच कुल 139 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 53 और भारत ने 36 मैच जीते, जबकि 50 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंग्लैंड की धरती पर भारत ने 70 टेस्ट खेले, जिसमें 10 में जीत और 22 में ड्रॉ हासिल किया, जबकि 38 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इंग्लैंड ने 19 और भारत ने 12 बार जीत हासिल की, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 के बीच भारत ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें से सिर्फ 3 में जीत मिली, 2 ड्रॉ रहीं और 14 में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी, जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे।

Advertisment

दोनों टीमें भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Advertisment
Advertisment