Advertisment

एजबेस्‍टन के बाद टीम Team India के सामने मैनचेस्‍टर की चुनौती, जीत के लिए तोड़ना होगा 88 साल का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा। इंग्लैंड 2-1 से आगे है और सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि भारत बराबरी की कोशिश करेगा। मैनचेस्टर में भारत ने अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng  (11)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। लॉर्ड्स टेस्‍ट जीतकर मेजबान इंग्‍लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में इंग्‍लैंड टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं भारत ये मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगा। लेकिन भारत को यह मैच जीतने के लिए एजबेस्‍टन जैसा कारनामा करना होगा, क्‍योंकि इस टीम इंडिया इस मैदान पर 88 साल में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। 

भारत को दिखाना होगा दम 

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे। भारत ने आखिरी बार अगस्त 2014 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया करीब 11 साल बाद यहां टेस्ट खेलने उतरेगी। इसका मतलब है कि मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश सदस्यों के लिए मैनचेस्टर में एक नया अनुभव होगा।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisment

भारतीय क्रिकेट इतिहास में मैनचेस्टर का नाम एक ऐसी जगह के रूप में दर्ज है, जहां टीम इंडिया ने आज तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया था। यह घटना 1952 के इंग्लैंड दौरे की है, जब भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला गया, जहां भारत को पारी और 207 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी 347/9 पर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई।

ट्रैफर्ड में इंग्‍लैंड का रिकॉर्ड है शानदार 

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 33 जीते, 15 हारे और 36 मैच ड्रॉ रहे। भारत के लिए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को रोकना बेहद जरूरी होगा, जिनका ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड शानदार रहा है। जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है। लॉर्ड्स में 37वां टेस्ट शतक लगाने के बाद रूट ओल्ड ट्रैफर्ड में एक बार फिर इंग्लैंड की उम्मीद होंगे। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम एक और जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। 

Advertisment

पहले बल्‍लेबाजी करना फायदेमंद 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल 86 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 331 रन है, दूसरी पारी का औसत 275 रन, तीसरी पारी का औसत 226 रन और चौथी पारी का औसत 169 रन रहा है। यहां का सबसे उच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, जो 656/8 (255.5 ओवर) था। वहीं सबसे कम स्कोर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 58/10 (21.4 ओवर) पर बनाया। चेज में सबसे ज्यादा स्कोर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 294/4 (88 ओवर) के साथ किया, जबकि डिफेंड करते हुए सबसे कम स्कोर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120/10 (49.4 ओवर) बनाया है।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment