/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/SBMaYPYnTHb1RJBFvvPA.png)
Smriti Mandhana Records
India Women vs Ireland Women: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को राजकोट में चल रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है।
ओपनर्स ने दी अच्छी शुरुआत
India Women vs Ireland Women 2nd ODI Match: भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना जब अपनी साथी ओपनर प्रतीका रावल के साथ उतरी तो दोनों ने भारत को बढ़िया स्टार्ट दिया। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में 75 रन ठोक डाले। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की। इस धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी ने 20 ओवर्स खतम होने से पहली भारत का स्कोर 130 रन के पार पहुंचा दिया था। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
साझेदारी ने तोड़े रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 156 रन की साझेदारी में कई रिकॉर्ड टूटे। ये पारी महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की तरफ से ये अब तक की 7वीं सबसे बड़ी पहले विकेट के लिए पार्टनरशिप है। इसके अलावा ये घर पर भारतीय महिला टीम की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/IHe8n3B13MKpMlzqxFxL.png)
दोनों ओपनर पवेलियन लौटी
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच 156 रनों की साझेदारी टूट गई हैं। पहले मंधाना 73 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं रावल आउट होते वक्त 61 के निजी स्कोर पर खेल रहीं थीं।
स्मृति ने बनाए ये रिकॉर्ड
Smriti Mandhana Record:भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कुछ वक्त से जबरदस्त फॉर्म में हैं। स्मृति ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। इसके साथ-साथ स्मृति मंधाना अब वनडे में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की 15वीं महिला बना गई हैं। मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली स्मृति सिर्फ दूसरी भारतीय हैं।