Advertisment

Ind Vs SA: भारतीय महिला U-19 टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बनी विश्व विजेता

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने U-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और दूसरी बार महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है।

author-image
Manish Tilokani
Mighty India Thrash South Africa To Win Second Successive U19 Women's T20 World Cup Title | Cricket News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। इसके बाद गोंगाड़ी त्रिशा की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।

भारत की आसान जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए।

दक्षिण अफ्रीका को मिली खराब शुरुआत 

फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत ही खराब रही थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरे ओवर में सिमोन लॉरेन्स के रूप में पहला झटका लगा था। उन्हें पारुनिका सिसौदिया ने क्लीन बोल्ड किया। सिमोन खाता नहीं खोल सकीं। इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालिनी के हाथों कैच कराया। जेम्मा ने 14 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड किया। वह तीन रन बना सकीं। 

गोंगाड़ी त्रिशा के नाम रहा टूर्नामेंट

दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने सात मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था। तृषा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर रहीं। तृषा ने फाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले तो तीन विकेट चटकाए। उसके बाद नाबाद 44 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो 19 वर्षीय तृषा ने अपनी लेगब्रेक बॉलिंग से टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए। तृषा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अलावा फाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुनी गईं।  

टूर्नामेंट में सभी मैच जीती इंडिया 

Advertisment

बता दें कि भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 7 मैच जीते और खिताब जीतने में सफलता हासिल की। भारत ने सबसे पहले वेस्टइंडीज (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड को (सेमीफाइनल में 9 विकेट) से हराया था। फिर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। 

Sports News
Advertisment
Advertisment