Advertisment

Italy Cricket Team ने किया कमाल, पहली बार टी-20 वर्ल्‍डकप के लिए किया क्‍वालीफाई

इटली क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में होगा।

author-image
Suraj Kumar
T-20 world cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां पहली बार इटली क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इटली की इस सफलता को क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इस यूरोपीय देश ने नई टीम होते हुए भी कई अनुभवी टीमों को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इटली के साथ-साथ नीदरलैंड्स ने भी इस मेगा टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन दोनों टीमों की एंट्री के बाद अब तक वर्ल्ड कप के लिए 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Advertisment

विश्‍वकप में कुल 20 टीम लेंगी हिस्‍सा 

2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक भारत और श्रीलंका (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के रूप में तय हो चुकी हैं। शेष पांच टीमों का चयन आगे होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट्स से किया जाएगा।

टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा वर्ल्‍डकप 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का प्रारूप 2024 टी20 वर्ल्ड कप जैसा ही रहेगा। सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-8 में भी चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे। वहां से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और फिर फाइनल में दो विजेता टीमें आमने-सामने होंगी।

इटली की इस ऐतिहासिक एंट्री से यह साफ हो गया है कि क्रिकेट अब सीमित देशों का खेल नहीं रह गया है। यह उपलब्धि यूरोप में क्रिकेट की बढ़ती पहुंच और लोकप्रियता को दर्शाती है। 2026 वर्ल्ड कप सिर्फ बड़े नामों की नहीं, बल्कि नई उम्मीदों और अनदेखी कहानियों का मंच बनने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment