Advertisment

IND vs ENG : जब James Anderson ने Kohli को आउट करने के लिए 7 साल किया इंतजार

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सात साल और 454 गेंदों के बाद आउट किया। यह संघर्ष 2014 के बाद से जारी था जब एंडरसन ने आखिरी बार कोहली को आउट किया था।

author-image
Suraj Kumar
virat vs anderson
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच की राइवलरी हमेशा ही रोमांचक रही है। हालांकि एंडरसन ने कोहली को सात बार आउट किया है, लेकिन 2014 के बाद से उन्हें कोहली को फिर से आउट करने में लंबा इंतजार करना पड़ा। 2021 के पहले टेस्ट मैच तक एंडरसन ने कोहली को आउट करने के लिए 454 गेंदों का इंतजार किया।

2014 के बाद विकेट को तरसे एंडरसन 

2014 से 2021 तक विराट और एंडरसन ने 17 पारियों में एक- दूसरे का सामना किया। 10 पारियां इंग्‍लैंड में खेली, जबकि 7 पारियां भारत में खेलीं। इस दौरान विराट ने एंडरसन के विरुद्ध 206 रन बनाए। इस पीरियड में विराट को भाग्‍य का साथ भी मिला। उनके तीन कैच भी छूटे। लेकिन आखिर 2021 के टेस्‍ट मैच में वो दिन आ ही गया जब विराट कोहली को शून्‍य के स्‍कोर पर  एंडरसन ने चलता किया। एंडरसन विराट को टेस्‍ट में दो बार शून्‍य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज हैं। 

टेस्‍ट में एंडरसन बनाम विराट 

आंकड़ों के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 7 बार आउट किया है। वहीं, कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 710 गेंदों में 305 रन बनाये हैं, जिनमें 39 चौके शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 43.6 और स्ट्राइक रेट 43.0 रहा है । 2021 के पहले टेस्ट मैच में, एंडरसन ने कोहली को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट पूरे किए, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बना दिया। यह उपलब्धि उनके लिए विशेष थी। 

Advertisment

इस आंकड़े से यह स्पष्ट होता है कि क्रिकेट में धैर्य और निरंतरता कितनी महत्वपूर्ण होती है। एंडरसन और कोहली की यह प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है, जो दिखाती है कि कैसे दो महान खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए भी सम्मान और प्रतिस्पर्धा बनाए रखते हैं।

Advertisment
Advertisment