/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/joe-root-2025-07-04-16-00-38.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 3 विकेट 25 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। तीसरे दिन के पहले सेशन तक जो रूट और हैरी ब्रुक कीज पर नाबाद थे, लेकिन वे ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 22 रन बनाकर सिराज का शिकार हो गए। इस विकेट के बाद भारत ने जरूर राहत की सांस ली होगी।
जो रूट के लिए फेवरेट है भारत
रूट को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है। उन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। वे भारत के खिलाफ अब तक 32 मैच की 58 पारियों में 2945 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 218 रन का रहा है। उनके टेस्ट करियर के 36 शतकों में से 10 शतक सिर्फ भारत के खिलाए ही आए हैं। ऐसे में भारत को रूट से सावधान रहने की जरूरत है। वे अगर क्रीज पर जम गए तो भारत को मैच दूर कर सकते हैं।
इस सीरीज में बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
Joe Root ने अब तक 153 टेस्ट मैचों में 13109 रन बनाए हैं। वहीं, Ponting के नाम 168 टेस्ट में 13,378 रन दर्ज हैं। यानी Root को Ponting को पछाड़ने के लिए करीब रन और चाहिए। वह इस समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों कीसूची में5वें स्थान पर हैं, लेकिन जिस अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए जल्द ही वह इस सूची में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना सकते हैं।
इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट
भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है। मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड धराशाही हो गया। मोहम्मद सिराज अब तक 3 विकेट , जबकि आकाशदीप 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy