Advertisment

Shubman Gill को आउट करने के लिए अंग्रेजों ने खेला माइंडगेम , वायरल हुआ वीडियो

शुभमन गिल अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान तिहरा शतक बनाने से चूक गए। 269 रन पर खेल रहे गिल की एकाग्रता भंग करने के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने स्लेजिंग की कोशिश की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है

author-image
Suraj Kumar
shubman gill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्‍ट में 269  रनों की रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि कप्‍तान अपना तिहरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर पता चलता है कि गिल अंग्रेजों के माइंडगेम का शिकार हो गए। मैच के दौरान ब्रुक ने गिल से कुछ ऐसा कहा, जिससे उनका ध्‍यान भंग हुआ और वे आउट हो गए।  

Advertisment

ब्रुक बने गिल के लिए विलेन 

चाय ब्रेक के बाद इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर 143वां ओवर फेंक रहे थे। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 265 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने गिल की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। उन्होंने गिल से कुछ कहा, जिसका जवाब कप्तान ने भी दिया। इस वाकये का एक छोटा वीडियो क्लिप सामने आया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन उस समय कमेंट्री कर रहे थे, जब स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक और शुभमन गिल के बीच हल्की नोंक-झोंक देखने को मिली।

Advertisment

अथर्टन ने बताया कि ब्रूक ने गिल से कहा, "290 के पार जाना बहुत मुश्किल है।" इस पर गिल ने जवाब दिया, "तुमने कितने तिहरे शतक लगाए हैं?" संभवतः इस बातचीत का असर गिल की एकाग्रता पर पड़ा, क्योंकि बशीर का ओवर खत्म होने के बाद टंग के अगले ओवर की तीसरी गेंद पर गिल 269 रन बनाकर आउट हो गए। दिलचस्प बात यह है कि ब्रूक के नाम खुद एक तिहरा शतक दर्ज है।

गिल की ऐतिहासिक पारी से भारत का दबदबा, इंग्लैंड पर 510 रनों की बढ़त

शुभमन गिल ने अपनी ऐतिहासिक 269 रनों की पारी में 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की हालत कमजोर रही और उसने 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और इंग्लैंड अब भी भारत से 510 रन पीछे है।

Advertisment

 ind vs eng | Shubman Gill | Tendulkar–Anderson Trophy 

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy Shubman Gill
Advertisment
Advertisment