/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/ind-vs-eng-test-1-2025-07-20-13-03-32.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। भारत के लिए ये मैच बहुत ही अहम होने वाला है। अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है, सीरीज गंवा देगी। मैचचेस्टर के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। अभी तक खेले गए कुल 9 मैचों में से 4 में हार मिली है, जबकि 5 मैच ड्रॉ हुए हैं। भारत इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1936 में खेला था। तब से ही उसे पहली टेस्ट जीत का इंतजार है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का इस मैदान पर ट्रेक रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारतीय को उनसे संभलकर रहने की जरूरत होगी।
जो रूट को भाता है मैनचेस्टर का मैदान
अगर भारतीय टीम को यहां पहली जीत दर्ज करनी है, तो उसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग—तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। जो रूट इस ग्राउंड पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां अब तक 11 टेस्ट मुकाबलों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वे केवल 22 रन दूर हैं इस मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से।
जो रूट ने कहां बनाया है अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर?
जो रूट का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 254 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बनाया था। हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद रूट एक बार फिर लय में लौट आए हैं। जहां इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। रूट भारत के खिलाफ अब तक 3000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं और मैनचेस्टर में भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। यदि भारत इस मैदान पर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहता है, तो उसे टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज रूट को दोनों पारियों में जल्दी आउट करना होगा। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्डतोड़ 336 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद, मेजबान इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से जीत हासिल की। भारत के पास लॉर्ड्स टेस्ट में जीत का एक सुनहरा अवसर था, लेकिन वह चौथी पारी में 193 रन का लक्ष्य पूरा करने में सफल नहीं हो सका।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | Joe Root