/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/dhoni-and-gambhir-2025-08-31-10-32-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जोड़ने का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि धोनी इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं। लेकिन अगर वह इस भूमिका के लिए हामी भरते हैं, तो क्रिकेट प्रेमियों को एक खास जोड़ी धोनी और गौतम गंभीर को एक साथ काम करते देखने का मौका मिल सकता है।
पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस खबर पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। ANI से बातचीत में उन्होंने हंसते हुए कहा, “ क्या धोनी फोन उठाएंगे? उनसे बात करना आसान नहीं है। कई खिलाड़ियों ने भी कहा है कि धोनी का फोन उठाना या मैसेज का जवाब देना मुश्किल होता है।” उन्होंने यह भी कहा, “सबसे पहले तो देखना होगा कि धोनी मैसेज पढ़ते हैं या नहीं और जवाब में क्या कहते हैं।” हालांकि तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर धोनी इस भूमिका को स्वीकार करते हैं, तो इससे टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा, “उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद काम का होगा। और अगर वो गौतम गंभीर के साथ मेंटोरशिप में जुड़ते हैं, तो यह जोड़ी कमाल की साबित हो सकती है।”
धोनी 2021 में भी रह चुके हैं मेंटोर
गौरतलब है कि एमएस धोनी पहले भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे और रवि शास्त्री कोच। हालांकि, वह टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए खास नहीं रहा और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
इस बार अगर धोनी और गंभीर की जोड़ी साथ आती है, तो क्रिकेट की रणनीति और मानसिक मजबूती का अनोखा मेल देखने को मिल सकता है। एक ओर गंभीर हैं, जिनकी आक्रामक सोच और स्पष्टता टीम को एक नया दृष्टिकोण दे सकती है, वहीं दूसरी ओर धोनी हैं, जिनकी ठंडी दिमाग और अनुभव से भरी सोच मुश्किल परिस्थितियों में गेम को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।
Gautam Gambhir | dhoni