Advertisment

Bumrah नहीं, ये खिलाड़ी पलटेगा IND vs ENG सीरीज का पासा – Clarke का दावा

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले माइकल क्लार्क का बड़ा दावा… भारतीय टीम का असली ‘हथियार’ कौन? जहां सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर टिकी थीं, वहीं क्लार्क ने एक और नाम लेकर सभी को चौंका दिया।

author-image
Suraj Kumar
michael clarke on ind vs eng
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले उस खिलाड़ी का नाम लिया है, जो भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है। हैरानी की बात यह है कि क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह का नहीं, बल्कि स्पिनर कुलदीप यादव का नाम लिया है। उनके मुताबिक, कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं।

''कुलदीप यादव पलट सकते हैं मैच का रुख'' 

क्लार्क ने कहा कि भारत के खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों में कितनी जल्दी खुद को ढाल पाते हैं, यही सीरीज का नतीजा तय करेगा। उन्होंने कुलदीप यादव को भारत का संभावित ‘गेम-चेंजर’ करार देते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी सीरीज का रुख पलट सकती है। क्लार्क के मुताबिक, “कुलदीप ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी विविधता और नियंत्रण के कारण वो किसी भी समय मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। अगर भारत को इंग्लैंड में जीत हासिल करनी है तो कुलदीप यादव को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”

''बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय''  

इसके साथ ही क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पूरे पांच टेस्ट खेलने की संभावना कम है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट को रणनीति तैयार करनी होगी कि बुमराह को कब और कितने मैचों में खिलाना है। क्लार्क ने सवाल उठाया, “क्या भारत उसे शुरुआती तीन मैचों में उतारेगा या पूरे दौरे में उसे रणनीतिक रूप से इस्तेमाल करेगा?”

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जो पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने जा रहे हैं।

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND vs ENG Full Schedule) 

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन

ind vs eng
Advertisment
Advertisment