Advertisment

Oval Test: इंग्‍लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, कप्‍तान बेन स्टोक्स सहित टीम में चार बदलाव

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। गॉस एटकिंसन, जिमी ओवरटन और जोश टंग की टीम में वापसी हुई है, जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया है।

author-image
Suraj Kumar
england cricket team
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्‍टोक्‍स चोट के चलते भारत के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। उनको कंधें में चोट आई है। बेन स्‍टोक्‍स ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की थी। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 30 जुलाई को प्‍लेइंग इलेवन जारी करते हुए बेन स्‍टोक्‍स की चोट की जानकारी दी। र्ड ने बताया कि स्पिनर लियाम डायन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर शुरू होने जा रहे इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लिश टीम में पेसर तिकड़ी की वापसी

आखिरी मैच के लिए इंग्लैंड टीम में तीन तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है। गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया है। टीम ने पेस अटैक को रोटेट कर फ्रेशनेस और बॉलिंग डिप्थ बनाए रखने की रणनीति अपनाई है।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित

आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। टीम की कमान ओली पोप संभालेंगे। तीन तेज गेंदबाज गॉस एटकिंसन, जिमी ओवरटन और जोश टंग की वापसी हुई है।

प्लेइंग-11:

Advertisment

ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गॉस एटकिंसन, जिमी ओवरटन, जोश टंग।

31 जुलाई से ओवल में आखिरी टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment