/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-on-pitch-curator-2025-07-30-11-25-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी मैच से पहले ही गर्मागर्मी का माहौल शुरु हो गया है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर और इंग्लैंड के चीफ पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई। मंगलवार को मैदान पर यह गर्मागर्मी तब शुरु हुई जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ को ओवल की पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया। ली फोर्टिस पर टीम इंडिया के साथ भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना कि क्यूरेटर गंभीर के साथ सख्ती, जबकि ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ नरमी से पेश आ रहे हैं।
तुम नहीं बताओगे कि क्या करना है- गंभीर
गौतम गंभीर अभ्यास सत्र के दौरान मैदानकर्मी पर भड़क उठे। क्यूरेटर के निर्देश देने पर गंभीर को उसे यह कहते सुना गया, "तुम हमें नहीं बताओगे कि क्या करना है, तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो, इससे ज्यादा कुछ नहीं।" उस वक्त कप्तान शुभमन गिल को छोड़कर भारत के 10 खिलाड़ी अभ्यास में जुटे थे। गंभीर के गुस्से से पहले सत्र सामान्य रूप से चल रहा था। फोर्टिस, जो बीते तीन वर्षों से इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा सर्वश्रेष्ठ मल्टी-डे पिचों के लिए सम्मानित हो चुके हैं, को तुनक स्वभाव का माना जाता है, जिससे उनके साथ काम करना आसान नहीं होता।
🚨 Gautam Gambhir Fight with pitch curator 🚨
— Jeet (@JeetN25) July 29, 2025
England have started playing dirty games. The Oval’s chief curator was trying to dictate terms to Indian Cricket Team on how they should practice and causing troubles during a practice session. pic.twitter.com/jBHhObVgNapic.twitter.com/qjAGSNnpwK
ब्रेंडन मैकुलम को कुछ नहीं कहा
मामला उस समय गर्मा गया जब क्यूरेटर फोर्टिस ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ के पिच के पास जाने पर आपत्ति जताई, जबकि एक दिन पहले इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम को उन्होंने कुछ नहीं कहा था। सोमवार को इंग्लैंड ने अभ्यास नहीं किया, लेकिन मैकुलम और ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब पिच का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मैकुलम पिच पर खड़े होकर फोर्टिस से बातचीत करते देखे गए। भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बताया कि उस वक्त क्यूरेटर ने मैकुलम को कोई रोक-टोक नहीं की। विवाद बढ़ने पर कोटक ने ही गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस को शांत कराने की कोशिश की।
कैसी होगी ओवल की पिच?
आमतौर पर देखा जाता है कि द ओवल की पिच पर बाउंस अच्छा रहता है और जैसे-जैसे मैच बढ़ता जाता है स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिलने लगती है। हालांकि, इस पिच पर रन बनाना मुश्किल नहीं होता है। शुरुआती कुछ समय गेंद को मूवमेंट मिलता है जिससे बल्लेबाज को बचना रहता है और जो बल्लेबाज ऐसा कर गया वो यहां रन बना सकता है। भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी इस बात पर जोर दिया। बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है।
ind vs eng