Advertisment

Oval test: मोहम्‍मद सिराज बुमराह को पीछे छोड़ दिग्‍गजों के क्‍लब में हुए शामिल

ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 247 पर रोका। वे बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड में सबसे ज्‍यादा 4 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng test  (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए और मेजबान टीम को 247 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। ओवल में सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिग्‍गजों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं। 

छह बार एक पारी में लिए चार विकेट 

सिराज की इस धारदार गेंदबाजी का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उनकी इस 4 विकेट की पारी के साथ न केवल वह मौजूदा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं, बल्कि इंग्लैंड में सबसे ज्‍यादा बार पारी में चार विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं। सिराज ने अब तक इंग्लैंड की सरजमी पर छह बार एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

siraj

इन दिग्‍गजों के क्‍लब में शामिल हुए 

Advertisment

इस उपलब्धि के साथ सिराज ने भारत के जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड में पांच बार यह उपलब्धि हासिल की थी। इतना ही नहीं, सिराज अब श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिनके नाम भी इंग्लैंड में 6-6 बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इंग्लैंड में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक चार विकेट हॉल की बात करें तो सिराज, मुरलीधरन और वकार यूनुस के नाम 6-6 बार यह उपलब्धि है, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर और यासिर शाह ने 5-5 बार यह कारनामा किया है।

siraj 1

मैैच में भारत की पकड़ मजबूत 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 224 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार गेंदबाजी  के सामने 247 रन ही बना सकी। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 अहम विकेट चटकाए। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और भारत को मजबूत स्थिति की ओर ले जा रहे हैं।

ind vs eng 

ind vs eng
Advertisment
Advertisment