Advertisment

Oval Test: टीम इंडिया के लिए कितना स्‍कोर रहेगा सेफ?, चौथी पारी में पिच बनेगी मुसीबत

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल की है। ओवल की मुश्किल पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी कठिन होती है, जहां औसत स्कोर केवल 156 है। ऐसे में भारत के लिए 2००+ रन की बढ़त सुरक्षित मानी जा रही है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng test  (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। 31 जुलाई से शुरु हुए इस मैच का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। टीम के पास अभी 52 रनों की लीड है। यशस्‍वी जायसवाल 51 और आकाशदीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। ओवल की इस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हरी घास वाली इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं है। इस पिच पर गेंदबाजों को बाउंस और स्विंग दोनों मिल रही है। 

Yashasvi Jaiswal brought out his own version of Bazball, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

इतना स्‍कोर रहेगा सेफ 

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 112 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 42 बार जीत हासिल की है, जबकि गेंदबाज़ी करने वाली टीमों को 30 बार सफलता मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 338 है, जो हर पारी के साथ घटता जाता है। दूसरी पारी में 300, तीसरी में 237 और चौथी पारी में महज 156 रन का औसत स्कोर बनता है। यह आंकड़े बताते हैं कि ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता है। हालांकि देखना होगा कि टीम इंडिया इसका कितना फायदा उठा सकती है। अभी तक आकड़ों के अनुसार भारत के लिए 200+ रन के आस-पास सेफ स्‍कोर हो सकता है, क्‍योंकि चौथी पारी में इस पिच पर बल्‍लेबाजी करना बिल्‍कुल आसान नहीं होगा। 

Ravindra Jadeja gives Mohammed Siraj, who bowled a fierce spell in the middle session, a pat on the back, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

Advertisment

बता दें, इंग्लिश कप्‍तान ओली पॉप ने टॉस जीतकर पहने गेंदबाजी करना का निर्णय लिया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड ने 247 रन बनाए। टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तो किसी एक खिलाड़ी को बड़ी पारी खेलनी होगी। इस मैच में साई सुदर्शन 11 जबकि केएल राहुल 7 बनाकर आउट हो गए। 

 ind vs eng

ind vs eng
Advertisment
Advertisment