/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pakistani-cricket-team-2025-09-17-07-24-57.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलड़ी । file Photo
आबुधाबी, वाईबीएन डेस्क। आईसीसी से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अब नाटकीय बहिष्कार की धमकी से पीछे हट गया। पाकिस्तान बुधवार को दुबई में यूएई की टीम से भिड़ेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी और पीएम शहबाज शरीफ के बीच विचार-विमर्श के बीच टर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया गया। इससे पहले क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया था।
पाकिस्तान के मैच से हटे मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच की समाप्ति और टॉस के दौरान हाथ मिलाने से इनकार के विवाद को लेकर पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी थी। क्रिकेट के उच्च पदस्थ सूत्रों ने न्यूज चैनल को बताया कि पूर्व चैंपियन टीम बुधवार, 17 सितंबर को अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में यूएई से भिड़ेगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आठ टीमों के टूर्नामेंट से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के पाकिस्तान के अनुरोध को खारिज कर दिया था, लेकिन सूत्रों ने कहा बुधवार को दुबई में पाकिस्तान के मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट रेफरी नहीं होंगे।
रिची रिचर्डसन होंगे मैच रेफरी
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा के बाद मैच कराने का फैसला लिया गया। एशिया कप के लिए आईसीसी द्वारा नियुक्त दूसरे मैच रेफरी रिची रिचर्डसन बुधवार के मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को भारत के खिलाफ मैच के दौरान हाथ मिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद, पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाए जाने पर एशिया कप के बाकी मैचों का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। पीसीबी ने उन पर आरोप लगाया था कि जब दुबई में ग्रुप ए के मुकाबले के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
प्रेस कांफ्रेंस टाली, मैच प्रैक्टिस की
मंगलवार को, पाकिस्तान ने मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी, जिससे यूएई के खिलाफ मैच खेलने को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई थी। हालांकि, सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम ने मैच की पूर्व संध्या पर दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में प्रशिक्षण लिया। यदि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच से हट जाता, तो उसका अभियान यहीं समाप्त हो जाता। रविवार को भारत से एकतरफ़ा मुकाबले में हारने वाले पाकिस्तान को अगले चरण - सुपर 4 - में पहुंचने के लिए यूएई को हराना जरूरी है। asia cup 2025 | Asia Cup 2025 Drama | pakistan squad for asia cup 2025