Advertisment

अपनी रफ्तार से खौफ से पैदा करने आ रहे हैं Pranav Ragavendra, 147.3 किमी/घंटे की गति से करते हैं गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट को अंडर-19 स्तर पर नई रफ्तार का सितारा मिल गया है। चेन्नई के तेज गेंदबाज आर डी प्रणव राघवेंद्र ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग के दौरान 147.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Pranav Ragavendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेटटीम पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी यूनिट को भी मजबूत कर रही है। हालांकि कई युवा तेज गेंदबाजों ने आईपीएल में अपनी रफ्तार से प्रभावित किया, लेकिन लगातार प्रदर्शन में असफल रहने या चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होते रहे। उमरान मलिक और मयंक यादव जैसे गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिटनेस समस्याओं ने उनके करियर में रुकावट डाली है।

Advertisment

अब भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद सामने आई है। चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज आर डी प्रणव राघवेंद्र ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग के दौरान 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया है। यह किसी भी भारतीय अंडर-19 गेंदबाज द्वारा दर्ज की गई सबसे तेज स्पीड है।

मीडिया से बातचीत में प्रणव ने कहा, "मुझे रफ्तार पसंद है और मैं बल्लेबाजों को बाउंसर और हार्ड लेंथ गेंदों से परेशान करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि सिर्फ रफ्तार काफी नहीं है, इसलिए सटीकता पर भी काम कर रहा हूं। यही वजह है कि मैं स्पीड गन पर ज्यादा ध्यान नहीं देता।"

इंग्लैंड दौरे पर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं प्रणव

Advertisment

बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों और कोचिंग स्टाफ का मानना है कि प्रणव जल्द ही 150 किमी/घंटा की रफ्तार छू सकते हैं। अगर वह आगामी इंग्लैंड दौरे पर इस स्तर पर पहुंचते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। भारत की अंडर-19 टीम 27 जून से इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले खेलेगी, जिसमें प्रणव की भूमिका अहम मानी जा रही है।

भारत के तेज गेंदबाजों की कहानी

हाल के वर्षों में भारत के तेज गेंदबाजों ने रफ्तार के मामले में अच्छा सुधार किया है। उमरान मलिक ने 150+ किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा था। इसी तरह आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने भी अपनी स्पीड से सबको चौंकाया, लेकिन दोनों ही गेंदबाज चोटों से परेशान रहे हैं।

Advertisment

अब प्रणव राघवेंद्र के रूप में भारत को एक ऐसा युवा गेंदबाज मिला है, जो ना सिर्फ स्पीड गन पर तेजी दिखा रहा है बल्कि अंडर-19 स्तर पर अपनी फिटनेस और निरंतरता से प्रभावित कर रहा है।

भारत अंडर-19 टीम (इंग्लैंड दौरा 2025)

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

Advertisment

अब सभी की नजरें इंग्लैंड दौरे पर रहेंगी, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रणव अपनी रफ्तार से भारतीय क्रिकेट के भविष्य को नई उड़ान देने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment