Advertisment

WTC में Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट में 89 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

author-image
Suraj Kumar
ravindra jadeja
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे  WTC में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया में उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ये कारनाम नहीं कर सका है। जडेजा ने बर्मिंघम टेस्‍ट में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया है। उनके नाम WTC में 2010 रन हो गए हैं। इसके अलावा उन्‍होंने 132 प्‍लेयर्स को आउट भी किया है। 

Advertisment

बेन स्‍टोक्‍स कर सकते हैं जडेजा की बराबरी 

इंग्लिस कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स के पास रवींद्र जडेजा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। स्‍टोक्‍स के नाम 2000 से अधिक रन तो हैं, मगर वे अभी तक WTC में 100 विकेट पूरे नहीं कर पाए। बेन स्‍टोक्‍स के चैंपियनशिप में अभी तक 55 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 3365 रन बनाने के अलावा 86 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, जडेजा ने 41 मैचों में 2000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

जडेजा की 89 रनों की जुझारू पारी बनी भारत की संजीवनी

Advertisment

लीड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया 211 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब उम्मीद की नज़रें रविंद्र जडेजा पर थीं। कप्तान शुभमन गिल के साथ क्रीज पर आए जडेजा ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि 203 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भले ही वह अपने शतक से 11 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी 89 रन की यह जुझारू पारी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई और लंबे समय तक याद की जाएगी।

भारत की 510 रनों की विशाल बढ़त, इंग्लैंड पर बना दबाव

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। शुभमन गिल की शानदार 269 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई और दिन के अंत तक उन्होंने 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। भारत फिलहाल 510 रनों की मजबूत बढ़त के साथ पूरी तरह हावी नजर आ रहा है।

Advertisment

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | Ravindra Jadeja

ind vs eng Ravindra Jadeja Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment