Advertisment

टेस्‍ट क्रिकेट में 1151 दिन.... सर Ravindra Jadeja ने बना दिया अनोखा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा टीम के एक महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने अपनी गेंदबाजी और बैटिंग के दम पर कई मैच जितवाए हैं। हाल ही में जडेजा ने टेस्‍ट क्रिकेट में खास उपलब्धि अपने नाम की है।

author-image
Suraj Kumar
Ravindra jadeja in test cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। सर रविंद्र जडेजा की चीते जैसी फुर्ती मैदान पर अक्‍सर देखने को मिलती है। वो टीम के एक महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने अपनी गेंदबाजी और बैटिंग के दम पर कई मैच जितवाए हैं। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टेस्‍ट क्रिकेट में खास उपलब्धि अपने नाम की है। वे रेड बॉल क्रिकेट में सबसे अधिक समय तक ऑलराउंडर रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

1151 दिनों से हैं नम्‍बर वन ऑलराउंडर 

रवींद्र जडेजा पिछले 1151 दिनों से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक ऑलराउंडर की कुर्सी पर काबिज हैं। यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण है।

पिछले सीजन में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 29.27 की औसत से कुल 527 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 24.29 की प्रभावशाली औसत से 48 विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही वे ICC की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

जडेजा ने इस मुकाम पर पहुंचकर कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर अपने दौर में क्रिकेट के सितारे रहे हैं, लेकिन जडेजा ने अपनी निरंतरता से खुद को इस फेहरिस्त में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने यह स्थान लगातार बनाए रखा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

टेस्‍ट रैंकिंग में 400 अंक 

Advertisment

36 साल के रविंद्र जड़ेजा के आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में 400 अंकों के साथ पहले नम्‍बर हैं। उनका रिकॉर्ड बताता है कि उनके प्रदर्शन में कितनी निरंतरता रही है। उनका यह रिकॉर्ड उन्हें आधुनिक क्रिकेट के नायकों की लिस्ट में और मजबूती से प्रदर्शित करता है और उनके करियर में एक नई उपलब्धि जुड़ी है।

टेस्‍ट क्रिकेट में टॉप 10 ऑलराउंडर 

  • विंद्र जडेजा - 400 अंक 
  • मेहदी हसन मिराज़ - 327 अंक
  • मार्को यानसेन - 294 अंक
  • पैट कमिंस - 271 अंक
  • शाकिब अल हसन - 253 अंक
  • जेसन होल्डर - 249 अंक
  • जो रूट - 247 अंक 
  • गस एटकिंसन - 240 अंक 
  • बेन स्टोक्स - 235 अंक 
  • क्रिस वोक्स - 225 अंक
Advertisment
Advertisment