/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/rishabh-pant-2025-07-27-12-36-18.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं। भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। कोच ने पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
VIDEO | India's batting coach Shitanshu Kotak confirmed that India's star wicket-keeper batter Rishabh Pant who sustained an injury on Day 1 of the Test match will bat tomorrow (Day 5):
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
He said, "Rishabh...I think he will bat tomorrow."
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/8zefgdwFOw
पंत बैटिंग के लिए उपलब्ध
पांचवें दिन से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर सामने आई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने चौथे दिन के खेल के बाद इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "ऋषभ कल बल्लेबाजी करेंगे।" अगर पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरते, तो अंतिम पारी में भारत के पास एक बल्लेबाज की कमी हो सकती थी, जो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम और मैनचेस्टर की चुनौतीपूर्ण पिच पर नुकसानदायक साबित होता।
चोटिल पंत अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं
ऋषभ पंत को यह चोट पहले दिन इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय लगी थी, जो उनके दाहिने पैर पर लगी। उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। हालांकि उन्होंने दर्द के बावजूद दूसरे दिन बल्लेबाजी कर 54 रन की जुझारू पारी खेली। शुरुआती स्कैन में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके चलते पंत कम से कम छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में वह 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से लगभग बाहर माने जा रहे हैं।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | Rishab pant