Advertisment

Rohit -Virat का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देगा खास विदाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे खेल रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें स्पेशल फेयरवेल दे सकता है। यह दोनों का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा हो सकता है।

author-image
Suraj Kumar
Rohit and virat kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (rohit) और विराट कोहली (Virat) ने इस साल आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह चुके हैं। अब खबर है कि जब भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों खिलाड़ियों को एक विशेष फेयरवेल देने की तैयारी में है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज

टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में संभावना है कि यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रोहित और विराट का आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा हो सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था, और अब वे केवल वनडे प्रारूप में खेलते नजर आ रहे हैं।

2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की उम्मीद

जहां विराट कोहली का वनडे औसत 58 के करीब है, वहीं रोहित शर्मा ने भी संकेत दिए हैं कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आने वाले वर्षों में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देगा फेयरवेल!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे रोहित और विराट को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में अहम योगदान के लिए एक यादगार फेयरवेल देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “संभव है कि यह आखिरी मौका हो जब रोहित शर्मा और विराट कोहली हमारे देश में खेलते हुए नजर आएं। अगर ऐसा होता है तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी जाए।”

Advertisment

भले ही रोहित और विराट ने टेस्ट और टी20 को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका सफर अभी बाकी है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली यह लिमिटेड ओवर्स सीरीज इन दोनों महान खिलाड़ियों की विदाई सीरीज बनेगी।

Virat rohit
Advertisment
Advertisment