/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/zj2nshCAna6a3yTKJ74X.jpg)
दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
भारतीय क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे के तलाक की खबरें अभी थमी नहीं थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी के पत्नी से अलगाव की खबरें तेजी से फैल रही हैं। भारत के पूर्व सलाममी बल्लेबाज और मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत का 20 साल बाद तलाक हो सकता है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनोंं पिछले कुछ समय से अलग- अलग रह भी रहे हैं। हालांकि अभी इन बातों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म नजर आ रहा है , लेकिन इस मामले में कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है।
नीरज चोपड़ा ने की शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी Himani Mor?
पत्नी ने किया इन्सटाग्राम से अनफॉलो
दरअसल, सहवाग सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं, फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर टवी्टर। सहवाग सोशल मीडिया प्लैटफार्म इंस्टाग्राम में अक्सर अपना पत्नी के साथ फोटो शेयर करतें थे। लेकिन पिछले लगभग 2 साल से सहवाग ने अपनी पत्नी के साथ कोई भी फोटो शेयर नहीं की है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल 2023 को सहवाग जब अपनी पत्नी के साथ दुबई घूम रहें थे, तब उन्होने अपनी पत्नी के साथ, आखरी फोटो शेयर की थी। इतना ही नहीं सहवाग और आरती ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। सूत्रों की माने तो ये कपल एक अरसे से अलग भी रह रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/Rlfboz2BJw6DO9DjMACg.png)
Rohit Sharma का खराब फॉर्म जारी, Ranji Trophy में घुटनों पर Mumbai
आपको बता दें सहवाग ने पिछले साल ही इंस्टाग्राम में दीवाली की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे। शेयर की तस्वीरों में सहवाग की मां और उनके बेटे दोनों नजर आए थे, यहां तक की दीपावली पूजा तक करते वक्त भी सहवाग अकेले नजर आए थे।
2004 में हुई थी शादी
बता देंं कि सहवाग और आरती की शादी साल 2004 में हुई थी। वीरू के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे का नाम वेदांत है। सहवाग के दोनों बेटे दिल्ली की टीम से खेलते हैं। हाल ही में आर्यवीर ने कूच विहार ट्रॉफी में 297 रन की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।