Advertisment

रिटायरमेंट के बाद भी Virat की बादशाहत कायम, ICC टी-20 Ranking में हासिल किए 900+ अंक

टी-20 रैंकिंग अपडेट के बाद विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रिटायर हुए विराट ने टेस्ट में 937, वनडे में 909 और अब टी-20 में भी 909 पॉइंट्स पाए।

author-image
Suraj Kumar
virat kohli  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।बुधवार को आईसीसी द्वारा टी-20 रैकिंग में विराट कोहली ने अनोखा कारनामा किया है। 2024 में इस फार्मेट से रिटायर हो चुके विराट की रैंकिंग में शानदार उछाल आया है। उनके रेटिंंग पोइंट 897 से बढ़कर 909 हो गए हैं। इसके साथ ही विराट तीनों फार्मेट में 900+ अंक हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने 897 अंक 2014 में हासिल किए थे, जो उनके रैंकिंग सिस्‍टम में अपडेट होने के बाद बढ़ गए थे। विराट टेस्ट में 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 2018 में ही हासिल कर चुके हैं। विराट ने इसी साल 12 मई को टेस्‍ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि वे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, जिसकी बैटिंग रैंकिंग में वे चौथे स्‍थान पर हैं। 

Advertisment

टी-20 में विराट की तीसरी बेस्‍ट रैंकिंग 

29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली । भारत ने ये खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद विराट ने टी-20 से संन्यास ले लिया। ICC हर साल अपने रैंकिंग सिस्टम में कुछ बदलाव करता है। इससे कई प्लेयर्स की रैंकिंग में हल्का बदलाव आता है। इसी सिस्‍टम से विराट के पॉइंट्स 897 से बढ़कर 909 हो गए, जिससे विराट के नाम सबसे छोटे फॉर्मेट में भी 900 प्लस रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड बन गया है।  विराट के 897 रेटिंग पॉइंट्स 7 सितंबर 2014 को हुए थे। विराट कोहली इस फॉर्मेट में लगातार 1202 दिन तक नंबर-1 बैटर भी रहे। 909 पॉइंट्स हासिल करने के बाद वे टी-20 इतिहास में बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले तीसरे बैटर बन गए। इस रिकॉर्ड लिस्‍ट में इंग्लैंड के डेविड मलान 919 पॉइंट्स के साथ पहले और भारत के ही सूर्यकुमार यादव 912 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

virat kohli ranking

Advertisment

2018 में एक साथ तीनों फॉर्मेट में रहे चुके हैं नम्‍बर वन 

विराट कोहली साल 2018 में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बल्‍लेबाज बने थे। उस समय उन्होंने इंग्लैंड में 593 रन बनाए थे। इस दौरे के बाद विराट 937 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 टेस्ट बैटर बन गए थे। इसी दौरान विराट के वनडे में भी 909 रेटिंग पॉइंट्स हो गए थे। 2018 में अपने बेस्ट फॉर्म के दौरान विराट ने तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 रैंक बैटर रहने का रिकॉर्ड भी बना लिया था। कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी एक समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर रह चुके हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 प्लेयर बन सके। हालांकि, हेडन और बुमराह अलग-अलग समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 प्लेयर बने।

virat kohli ranking

Advertisment

क्या विराट कोहली हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल फॉर्मेट क्रिकेटर?

टी-20 रैंकिंग अपडेट के बाद यह सवाल फिर चर्चा में है कि क्या विराट कोहली दुनिया के बेस्ट ऑल फॉर्मेट क्रिकेटर हैं? अगर आंकड़ों की बात करें तो विराट ने अब तक वनडे में 14,181, टी-20 में 4,188, और टेस्ट क्रिकेट में 9,230 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह रन बनाने के लिहाज से 19वें स्थान पर हैं, जबकि वनडे और टी-20 दोनों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यदि विराट किसी एक फॉर्मेट में रन लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर लें, तो उन्हें ऑल फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ कहने में कोई संदेह नहीं रहेगा।

ICC रैंकिंग पर नजर डालें तो विराट ने टेस्ट में अब तक 11वीं सबसे ऊंची बैटिंग रेटिंग हासिल की है। टी-20 में वे तीसरे और वनडे में छठे नंबर पर रह चुके हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 82 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा हैं। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में 900 के करीब या उससे ऊपर रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर कभी भी किसी फॉर्मेट में 900 पॉइंट्स तक नहीं पहुंचे।

ICC Virat Kohli
Advertisment
Advertisment