/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/ind-vs-eng-3-2025-07-08-18-09-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई को 53 साल के हो गए। गांगुली को भारत के बेस्ट कप्तानों में से एक गिना जाता है। उन्होंने सभी फॉर्मेटों में कुल 18575 रन बनाए। जिसमें 38 शतक शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को मैच और जीत से ज्यादा उनके एग्रेशन के लिए याद किया जाता है। उनके करियर के दौरान ऐसे कई मौके आए जब सौरव गांगुली ने सुर्खियां बटोरीं। आज हम उनके जन्मदिन पर बात करेंगे एक ऐसे ही मैच के बारे में जिसका जिक्र सौरव गांगुली के बिना अधूरा है। यह मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इसमें सौरव गांगुली ने शर्ट उतारकर जीत को सेलीब्रेट किया और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को करारा जवाब दिया।
सबसे यादगार मैचों में से एक
भारत और इंग्लैंड के बीच नेटवेस्ट ट्राई सीरीज का फाइनल मैच लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा था। इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मार्कस और नासिर हुसैन की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 326 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान सौरव गांगुली (60 ) और वीरेंद्र सहवाग ने (45) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम का मिडिल आर्डर पूरी तरह से बिखर गया। एक समय टीम इंडिया इस मैच से लगभग बाहर हो चुकी थी। टीम के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर गए। फिर मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के बीच छटे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। युवराज सिंह 69 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन कैफ मैदान पर डटे रहे। भारत ने यह मैच तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने जो सेलीब्रेशन किया वो इतिहास बन गया। उन्होंने शर्ट उतारकर इस जश्न को यादगार बना दिया।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने की रायवलरी की शुरुआत
इस कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौर पर आई। यह वनडे मैच मुम्बई में खेला गया। भारत को इस मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने मैदान पर शर्ट उतारकर इस जीत को सेलीब्रेट किया। भारतीय खिलाड़ी और फैन फ्लिंटॉफ के इस जश्न को भूल नहीं सके। सौरव गांगुली ने इसी जश्न का बदला लॉर्ड्स के मैदान में शर्ट उतारकर लिया।
ind vs eng | sourav ganguly