Advertisment

जब Sourav Ganguly ने लॉर्ड्स में शर्ट उतारकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को दिया जवाब

सौरव गांगुली, भारत के सबसे आक्रामक कप्तानों में गिने जाते हैं, आज 53 साल के हो गए। 2002 में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट फाइनल जीत के बाद उनका शर्ट उतारकर जश्न मनाना आज भी याद किया जाता है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng  (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली 8 जुलाई को 53 साल के हो गए। गांगुली को भारत के बेस्‍ट कप्‍तानों में से एक गिना जाता है। उन्‍होंने सभी फॉर्मेटों में कुल 18575 रन बनाए। जिसमें 38 शतक शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तान को मैच और जीत से ज्‍यादा उनके एग्रेशन के लिए याद किया जाता है। उनके करियर के दौरान ऐसे कई मौके आए जब सौरव गांगुली ने सुर्खियां बटोरीं। आज हम उनके जन्‍मदिन पर बात करेंगे एक ऐसे ही मैच के बारे में जिसका जिक्र सौरव गांगुली के बिना अधूरा है। यह मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इसमें सौरव गांगुली ने शर्ट उतारकर जीत को सेलीब्रेट किया और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को करारा जवाब दिया। 

Advertisment

सबसे यादगार मैचों में से एक

भारत और इंग्‍लैंड के बीच नेटवेस्‍ट ट्राई सीरीज का फाइनल मैच लंदन के ऐतिहास‍िक ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा था। इंग्‍लैंड के कप्‍तान नासिर हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। मार्कस और नासिर हुसैन की शतकीय पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने 326 रन का स्‍कोर खड़ा किया। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। कप्‍तान सौरव गांगुली (60 ) और वीरेंद्र सहवाग ने (45) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम का मिडिल आर्डर पूरी तरह से बिखर गया। एक समय टीम इंडिया इस मैच से लगभग बाहर हो चुकी थी। टीम के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर गए। फिर मोहम्‍मद कैफ और युवराज सिंह के बीच छटे विकेट के लिए 126 रनों की  साझेदारी हुई। युवराज सिंह 69 के स्‍कोर पर आउट हो गए लेकिन कैफ मैदान पर डटे रहे। भारत ने यह मैच तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कप्‍तान सौरव गांगुली ने जो सेलीब्रेशन किया वो इतिहास बन गया। उन्‍होंने शर्ट उतारकर इस जश्‍न को यादगार बना दिया। 

Advertisment

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने की रायवलरी की शुरुआत 

इस कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब इंग्‍लैंड की टीम भारत के दौर पर आई। यह वनडे मैच मुम्‍बई में खेला गया। भारत को इस मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने मैदान पर शर्ट उतारकर इस जीत को सेलीब्रेट किया। भारतीय खिलाड़ी और फैन फ्लिंटॉफ के इस जश्‍न को भूल नहीं सके। सौरव गांगुली ने इसी जश्‍न का बदला लॉर्ड्स के मैदान में शर्ट उतारकर लिया। 

Advertisment

ind vs eng | sourav ganguly

ind vs eng sourav ganguly
Advertisment
Advertisment