Advertisment

RCB से क्‍यों खफा हो गए थे Rajat Patidar? सालों बाद खिलाड़ी ने निकाला गुबार

IPL 2025 में आरसीबी का नेतृत्‍व कर रजत पाटीदार साल 2022 में फ्रेंचाइजी की बेरुखी से काफी दुखी हो गए थे। जब टीम के वादे के बावजूद भी उन्‍हें नीलामी में खरीदा नहीं गया

author-image
Suraj Kumar
Rajat patidar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 में आरसीबी का नेतृत्‍व कर रजत पाटीदार साल 2022 में फ्रेंचाइजी की बेरुखी से काफी दुखी हो गए थे। जब टीम के वादे के बावजूद भी उन्‍हें नीलामी में खरीदा नहीं गया। टीम में चोटिल खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए रजत पाटीदार ने कहा कि वह तब काफी दुखी और गुस्‍से में थे। रजत पाटीदार ने बताया कि कप्‍तानी मिलने के बाद वह दवाब महसूस कर रहे थे, लेकिन विराट के समर्थन ने उन्‍हें काफी सहज कर दिया। 

आरसीबी पॉडकास्‍ट में कही दिल की बात 

रजत पाटीदार ने आरसीबी पॉडकास्‍ट से बात करते हुए कहा, 'मुझे (आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले) एक संदेश मिला था कि आप तैयार रहें... हम आपको चुनेंगे। मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि मुझे एक और मौका मिलेगा (आरसीबी के लिए खेलने का)।  लेकिन मुझे मेगा नीलामी में नजरअंदाज किया गया। मैं इससे थोड़ा दुखी था। ' पाटीदार ने कहा, 'मैं सच कहूं तो किसी खिलाड़ी के विकल्प के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां(डगआउट में) नहीं बैठना चाहता।' कप्तान के तौर पर मध्यप्रदेश को 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार ने कहा, 'मैं थोड़े समय के लिए नाराज था लेकिन फिर सामान्य हो गया था।'

''विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला''  

रजत पाटीदार  ने बताया कि कप्‍तानी मिलने के बाद वे काफी दवाब महसूस कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली के उनका पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मेरे मन में कई सवाल थे, जैसे की टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं। कोहली का रूतबा बहुत बड़ा है, मैं उन्हें कुछ करने के लिए कैसे कह सकता हूं? मुझे हालांकि इस मामले में उनका पूरा समर्थन मिला था। '

कप्‍तानी मिलना यादगार लम्‍हों में से एक- रजत पाटीदार 

रजत पाटीदार ने खुलासा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक रही है। जब विराट कोहली ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी, तो वह बेहद भावुक हो गए थे। रजत पाटीदार  ने कहा, "मैंने विराट को लंबे समय तक टीवी पर खेलते देखा है। बाद में आईपीएल और टीम इंडिया के साथ खेलने का मौका मिला। ऐसे में जब उन्होंने मुझे कप्तानी सौंपी, तो मैं थोड़ा घबराया भी और भावुक भी हो गया था।" उन्होंने आगे बताया, "कोहली ने मुझसे कहा कि मैं इस जिम्मेदारी का हकदार हूं और मैंने इसे अपने प्रदर्शन से हासिल किया है। उनकी यह बात मेरे आत्मविश्वास को काफी बढ़ाने वाली थी।"

 IPL | Virat | rajat patidar 

rajat patidar rcb Virat IPL
Advertisment
Advertisment