Advertisment

Hockey Asia Cup 2025: हे‍ड टू हेड रिकॉर्ड में भारत आगे, चीन से एकतरफा जीते मुकाबले

राजगीर में आज से हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। पहले दिन भारत और चीन के बीच दोपहर 3 बजे मुकाबला होगा। भारत और चीन के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 18 मैच अपने नाम किए हैं।

author-image
Suraj Kumar
ind vs china
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।राजगीर में आज से हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें भारतीय टीम का मुकाबला भी शामिल है। भारतीय टीम बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम पर चीन के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैच इसी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। भारत के पूल में चीन, जापान और कजाकिस्तान की टीमें हैं, जबकि पूल बी में बांग्लादेश, चीनी ताइपे, मलेशिया और डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत हॉकी टीम को दुनिया की टॉप टीमों में गिना जाता है और उसने लगातार दो ओलंपिक में मेडल हासिल किए हैं। वर्तमान में भारत की टीम रैंकिंग में 7वें स्थान पर है, जबकि चीन 23वें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 18 मुकाबले जीते हैं। चीन ने मात्र तीन मैचों में जीत हासिल की है और तीन मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

खराब फार्म में भारतीय टीम 

भारत भारतीय हॉकी टीम काफी मजबूत है, लेकिन हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जून में हुए एफआईएच प्रो लीग में भारत को सात लगातार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम ने आखिरी मैच में बेल्जियम को हराकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की। अब एशिया कप में भारतीय टीम अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेगी। इस टूर्नामेंट में जीतने पर भारत को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

यहां देख सकेंगे भारत-चीन मुकाबला 

भारत और चीन के बीच मुकाबला 29 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। लाइव टेलीकास्ट की जानकारी एशिया कप 2025 के भारत और चीन के मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन चैनल पर किया जाएगा, जिससे हॉकी प्रेमी इस मुकाबले का रोमांच घर बैठे देख सकेंगे।

 hockey asia cup 2025

hockey asia cup 2025
Advertisment
Advertisment