/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/priyanka-8-8-2025-11-26-15-06-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन किया। कोलकाता में पहला टेस्ट तीसरे ही दिन 30 रन से हार गया, जबकि गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला 408 रन से हारकर टीम पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गई। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की, जो भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का विषय है। सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सामने आकर हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से अपने ऊपर ली। उन्होंने कहा, “हार की जिम्मेदारी सबकी है, लेकिन सबसे पहले मेरी।” गंभीर ने स्पष्ट किया कि वे बहाने बनाने के पक्ष में नहीं हैं और टीम की वर्तमान स्थिति में सुधार लाने के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे।
टीम परिवर्तन और युवा खिलाड़ियों को समय देना जरूरी
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम बदलाव और नए खिलाड़ियों को अनुभव देने के दौर से गुजर रही है। गंभीर ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि मुझे ‘ट्रांजिशन’ शब्द से नफरत है। यह बदलाव का समय है। युवा खिलाड़ी सीख रहे हैं और उन्हें समय देना हमारी जिम्मेदारी है। हेड कोच ने यह भी याद दिलाया कि भारत ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ड्रॉ हासिल किया। उन्होंने कहा, “मैं वही कोच हूं, जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में जीत हासिल की।
आगे की योजना और सुधार की रणनीति
गौतम गंभीर ने यह भी संकेत दिया कि टीम अब अगले दौर में सुधार और रणनीतिक बदलाव पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हार से टीम को सीखने का मौका मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव से मजबूत किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय क्रिकेट की नींव मजबूत है और टीम भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह हार एक चेतावनी है कि टीम को युवाओं को मैदान में उतारने और अनुभवहीन खिलाड़ियों को समय देने की जरूरत है। गंभीर के नेतृत्व में अब फोकस इन खिलाड़ियों के कौशल विकास और मानसिक तैयारी पर रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)