Advertisment

मेहनत, सपने और भरोसे की जीत : Indian Womens Cricket Team को खेल जगत से मिली बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (93)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों के बड़े अंतर से हराया। टीम को जीत के बाद देश-विदेश से बधाई मिलनी शुरू हो गई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पोस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी गई। एमसीए ने पोस्ट किया, "इतिहास रच दिया! भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप जीतने पर बधाई। आपके जुनून, दृढ़ता और शक्ति ने करोड़ों दिलों को गर्व से भर दिया है।

जज्बे ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट किया, "हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर ढेर सारी बधाई! आपके कौशल, दृढ़ संकल्प और जज्बे ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और देश को बेहद गौरवान्वित किया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा, "विश्व चैंपियन! हमारी महिला भारतीय क्रिकेट टीम का अविश्वसनीय प्रदर्शन- सच्चा टीम वर्क, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन! हर खिलाड़ी ने जी-जान से खेला और विश्व कप अपने नाम किया। बहुत गर्व है! साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिलीवियर्स ने लिखा, "टीम इंडिया को बधाई। साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को भी फाइनल में पहुंचने पर गर्व होना चाहिए। महिला क्रिकेट दुनिया भर में तरक्की कर रहा है। यह टूर्नामेंट और फाइनल मैच दोनों बहुत शानदार थे।

भरोसे की शानदार जीत

बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, "इतिहास रच दिया! हमारी 'विमेन इन ब्लू' ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी! यह उनके जज़्बे, हिम्मत और भरोसे की शानदार जीत है! आपने एक अरब लोगों के दिलों को गर्व से भर दिया है!

लक्ष्मण बोले-इन खिलाड़ियों के सफर को मैंने करीब से देखा

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "इन खिलाड़ियों के सफर को मैंने करीब से देखा है, और मैं कह सकता हूं कि यह ऐतिहासिक जीत उनकी अच्छी तैयारी, लगातार कोशिश और अटूट इरादे का नतीजा है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने हर मुश्किल का सामना शानदार अनुशासन, विश्वास और एकता के साथ किया। उनका सकारात्मक रवैया और समर्पण कभी कम नहीं हुआ। यह वर्ल्ड कप जीत दिखाती है कि जब सपना, मेहनत और भरोसा एक साथ मिलते हैं, तो क्या हासिल किया जा सकता है। एक बार फिर, पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को इतिहास रचने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए बहुत-बहुत बधाई!"

इनपुट-आईएएनएस

Advertisment
Women’s World Cup 2025 | India cricket team news updates not present in content
India cricket team news updates India women cricket team cricket team Women’s World Cup 2025
Advertisment
Advertisment