Advertisment

महिला क्रिकेट विश्व कप: PM Modi व शरद पवार समेत कई राजनेताओं ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा। इस जीत के बाद देशभर में बधाइयों की लहर दौड़ गई और कई राजनेताओं, अभिनेताओं और खेल हस्तियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

author-image
Ranjana Sharma
india win womens cricket world cup

सीएम योगी, सपा मुखिया ने अपने अंदाज में दी बधाई Photograph: (Google)

मुंबई, वाईबीएन डेस्‍क: महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खेल, मनोरंजन और राजनीतिक जगह से बधाई देने का सिलसिला जारी है। महिला टीम को पीएम मोदी से लेकर तमाम नेजा अभिनेताओं ने बधाई दी।

बेटियों ने विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाया

पीएए मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। शरद पवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने जो नया इतिहास रचा है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हमारी बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि 'नारी शक्ति' ही भारत की असली ताकत है। सभी विजयी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई!

केजरीवाल बोले- भारत की ऐतिहासिक जीत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "भारत की ऐतिहासिक जीत। विश्व कप जीतने पर हमारी महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। दीप्ति शर्मा का क्या ही जादुई और मैच जिताऊ स्पेल था... वाकई लाजवाब। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत धैर्य, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है। भारत को अपनी महिला सितारों पर गर्व है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वन-डे विश्व कप जीतने पर पूरे देश को हार्दिक बधाई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है। इस प्रतियोगिता में शुरुआती कठिनाइयों के बाद जैसी सफलता हासिल की है, वह बेहद प्रशंसनीय है। मैं पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "भारतीय टीम को विश्व कप जीत की हार्दिक बधाई! आपने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने लिखा, "विश्व चैंपियन! आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम! सभी खिलाड़ियों और आज पूरे देश को हार्दिक बधाई जिन्होंने यह मैच देखा और जीत तक तालियां बजाईं! नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले को 52 रन से जीतकर भारतीय टीम महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए।

इनपुट-आईएएनएस
Advertisment
India women cricket team cricket team Women’s World Cup 2025
Advertisment
Advertisment