Advertisment

Rampur News: विधानसभा को 4 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में जिम्मेदार पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी

रामपुर में बसपा बैठक हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। संगठन विधान सभा क्षेत्रों को चार जोन में बांटकर उस पर जिम्मेदार पदाधिकारी बैछाएगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बसपा की बैठक में बोलते मंडल कोआर्डिनेटर हरिद्वार लाल सागर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग बाबा दीप सिंह नगर सिविल लाइंस में बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी एडवोकेट के आवास पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल कोऑर्डिनेटर हरिद्वार लाल सागर ने कहा, कि पूर्व मुख्यमंत्री के  निर्देशानुसार इस वक्त बूथ कमेटियों का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है।

Advertisment

 आगे कहा कि जिले की पांचों विधानसभाओं को 20 जोन में बाटकर बूथ कमेटियों का कार्य किया जाए। कहा कि एक विधानसभा को 4 जोन में बाटकर प्रत्येक जोन में जिम्मेदार पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए। आगे कहा कि रोस्टर बनाकर काम शुरू कर दिया जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी एडवोकेट ने कहा कि जैसा मंडल कोऑर्डिनेटर ने कहा उनके आदेश का पूर्तिया पालन किया जाएगा, और बूथ कमेटियों का रोस्टर बनाकर काम शुरू कर दिया जाएगा आगे कहा की आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है और 2027में पांचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। कहा कि  ओछी मानसिकता के लोग संविधान में संशोधन की बात करते हैं ,जो कि गलत है हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बेहतर संविधान है।

इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी ,जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष इसरार अली एडवोकेट ,विधानसभा प्रभारी अमित रामपुरी ,विधानसभा प्रभारी शाकिर रजा,विधानसभा प्रभारी शेर सिंह सागर, विधानसभा प्रभारी हबीबुर रहमान,  विधानसभा अध्यक्ष राकेश सागर ,विधानसभा अध्यक्ष हरनंदन सागर, विधानसभा अध्यक्ष सोनू सागर, विधानसभा अध्यक्ष शैंकी सागर, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश जाटव, डॉक्टर गुड्डू अली, हिमालय सागर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: यावर खां बने युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, युवाओं को जोड़ेंगे

Rampur News: मोबाइल, लैपटॉप से खुलेगा इतिन की आत्महत्या का राज

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment