Advertisment

Diamond League के फाइनल में पहुंचे जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 के ज्यूरिख फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। इस सीजन में उन्होंने दोहा में 90.23 मीटर का थ्रो कर नया कीर्तिमान रचा था। 

author-image
Suraj Kumar
neeraj chopra  (6)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत के गोल्‍डन ब्‍वॉय नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 के फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। यह मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले नीरज ने 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग मीट में भाग नहीं लिया था। उन्‍होंने अभी 22 अगस्त को ब्रसेल्स में होने वाले अगले डायमंड लीग चरण में हिस्सा लेने की भी जानकारी नहीं दी है। 

पोइंट टेबल  में तीसरे स्‍थान पर नीरज 

नीरज वर्तमान में डायमंड लीग की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं, और उन्होंने फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अब तक दो मीट में भाग लिया है, जिनमें एक में पहला और दूसरे में दूसरा स्थान हासिल कर 15 अंक जुटाए हैं। उनसे आगे केशोर्न वालकॉट (17 अंक) और जूलियन वेबर (15 अंक) हैं। चाहे नीरज ब्रसेल्स चरण में हिस्सा लें या नहीं, उनका ज्यूरिख में होने वाले फाइनल में खेलना तय है, क्योंकि फाइनल के लिए शीर्ष छह एथलीट क्वालिफाई करते हैं।

दोहा डायमंड लीग में पार किया 90 मीटर का बैरियर 

नीरज चोपड़ा के लिए यह सीजन अब तक बेहद सफल रहा है। उन्होंने आखिरी बार 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लिया, जहां 86.18 मीटर का थ्रो कर खिताब अपने नाम किया। मई में उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का करियर बेस्ट थ्रो फेंकते हुए बहुप्रतीक्षित 90 मीटर का आंकड़ा पार किया और वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। जून में पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। अब नीरज 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।

neeraj chopra diamond league 2025 live  neeraj chopra javelin | neeraj chopra highest record | neeraj chopra record

neeraj chopra diamond league 2025 live neeraj chopra record neeraj chopra javelin neeraj chopra highest record
Advertisment
Advertisment