Advertisment

Neeraj Chopra ने पेरिस डायमंड लीग में जीता खिताब, जूलियन वेबर को पछाड़ा

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता।

author-image
Suraj Kumar
Neeraj chopra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार जीत दर्ज कर ली है। नीरज ने जर्मनी के जूलियन वेबर को कड़ी टक्कर देते हुए दो साल बाद डायमंड लीग में पहला खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वे लगातार दो बार इस लीग में दूसरे स्थान पर रहे थे।

नीरज ने प्रतियोगिता की शुरुआत ही दमदार अंदाज में की और पहले प्रयास में 88.16 मीटर भाला फेंककर बढ़त बना ली। उनकी दूसरी कोशिश 85.10 मीटर रही, जबकि अगले तीन थ्रो फाउल हो गए। आखिरी प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर की दूरी तय की। ये नीरज की पेरिस डायमंड लीग में पहली जीत है। उन्होंने 2017 में यहां जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, तब वे पांचवें स्थान पर रहे थे।

वेबर रहे दूसरे, ब्राजील के लुइज तीसरे

जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले प्रयास में 87.88 मीटर भाला फेंका, लेकिन वह नीरज से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के लुइज़ मौरिसियो डा सिल्वा ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.62 मीटर रहा, जो उन्होंने तीसरे राउंड में फेंका।

दोहा में हार का लिया बदला

इससे पहले 16 मई को दोहा डायमंड लीग में वेबर ने नीरज को पछाड़ते हुए 91.06 मीटर का भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। उस मुकाबले में नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा 23 मई को पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी वेबर ने नीरज को हराया था। तब वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर थ्रो फेंका था।

Advertisment

अब अगला टारगेट ओस्ट्रावा और बेंगलुरु

नीरज चोपड़ा अब 24 जून को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह 5 जुलाई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे। पेरिस डायमंड लीग में जीत के बाद नीरज का आत्मविश्वास ऊंचा है और फैंस को उनसे आगे भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।

neeraj chopra diamond league 2025 live

neeraj chopra diamond league 2025 live neeraj chopra
Advertisment
Advertisment