Advertisment

अर्जुन-सानिया की सगाई पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, Reddit सेशन के दौरान दिया जवाब

अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई कर ली है, जिसकी पुष्टि खुद सचिन तेंदुलकर ने Reddit सेशन में की। सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे।

author-image
Suraj Kumar
sachin tendulkar on arjun and saniya engagement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और उभरते हुए ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने सानिया चंडोक के साथ एक निजी समारोह में सगाई की, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था। इस खबर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब खुद सचिन तेंदुलकर ने इन पर विराम लगा दिया है। सोमवार को एक Reddit AMA (Ask Me Anything) सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा, "क्या वाकई अर्जुन की सगाई हो गई?" तो मास्टर ब्लास्टर ने जवाब दिया, "हां, उसकी सगाई हो गई है और हम सब इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं।"

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर 

अर्जुन तेंदुलकर, जो 25 साल के हैं, एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत मुंबई से की थी, लेकिन बाद में अधिक मौके पाने के लिए गोवा की ओर से खेलने का फैसला किया। अर्जुन अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा, वह भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में अर्जुन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, जहाँ उन्हें कुछ मैचों में खेलने का मौका भी मिला है।

बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं सानिया

सानिया चंडोक देश के नामी कारोबारी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार का कारोबार होटल और फूड इंडस्ट्री में फैला हुआ है। वे फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, ब्रुकलिन क्रीमरी और ग्रैविस गुड फूड्स जैसे ब्रांड्स से जुड़े हैं, जो हेल्दी आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट्स के लिए मशहूर हैं।

खुद की कंपनी की फाउंडर हैं सानिया

अपने परिवार की विरासत के बावजूद, सानिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वह मुंबई में स्थित एक लग्जरी पेट सैलून और स्पा, ‘मिस्टर पॉज’ की संस्थापक हैं। यह प्रीमियम स्टोर पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़ी सेवाएं और प्रोडक्ट्स मुहैया कराता है।

पढ़ाई और पर्सनल लाइफ

Advertisment

सानिया ने अपनी पढ़ाई प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की है। उन्हें जानवरों से गहरा लगाव है और वह पशु कल्याण से जुड़ी कई सामाजिक मुहिम में सक्रिय रूप से हिस्सा लेती रही हैं। अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है, जिसकी झलक सोशल मीडिया तस्वीरों में देखी जा सकती है। जल्द ही अर्जुन और सानिया की शादी की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है।

sachin tendulkar | Sachin Tendulkar son | Arjun Tendulkar engagement | Arjun Tendulkar news

Arjun Tendulkar news Arjun Tendulkar engagement Sachin Tendulkar son sachin tendulkar
Advertisment
Advertisment