Advertisment

SHOCKING: IPL के बीच टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, कोच और ट्रेनर की एक साथ छुट्टी!

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। IPL के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच और गौतम गंभीर के करीबी अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पद से हटा दिया है।

author-image
Vibhoo Mishra
कोच
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।IPL 2025 के रोमांच के बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ तीन अहम सदस्यों की छुट्टी कर दी है। बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पद से हटा दिया गया है।

गौतम गंभीर के करीबी और सिर्फ 8 महीने पहले टीम में शामिल हुए नायर की भी विदाई कर दी गई है। इस फैसले से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है, क्योंकि यह फेरबदल ऐसे समय हुआ है जब IPL अपने चरम पर है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट नजदीक हैं।

क्या है हटाने की वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी दिलीप और सोहम देसाई तीन साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के साथ थे, और उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। वहीं अभिषेक नायर को हटाने के पीछे असली कारण बीजीटी सीरीज़ के बाद हुई रिव्यू मीटिंग में उठाए गए मुद्दे हैं। सूत्रों का दावा है कि टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने "ड्रेसिंग रूम लीक्स" का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद कुछ चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाना तय माना जा रहा था।

अब कौन संभालेगा जिम्मेदारियां?

बैटिंग कोच: अभिषेक नायर की जगह अब सितांशु कोटक बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।

Advertisment

फील्डिंग कोच: टी दिलीप के बाद ये जिम्मेदारी रेयान टेन डेस्काटे को सौंपी गई है।

नया ट्रेनर: टीम इंडिया के नए ट्रेनर होंगे एड्रियन ले रॉक्स, जो फिलहाल IPL में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं।

एड्रियन ले रॉक्स इससे पहले केकेआर के साथ 2008 से 2019 तक और टीम इंडिया के साथ 2002-03 में भी काम कर चुके हैं। उनका अनुभव टीम को नई दिशा दे सकता है।

Advertisment

BCCI का बड़ा मैसेज

इस बड़े फेरबदल के ज़रिए BCCI ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदर्शन और अनुशासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता से लेकर फिटनेस तक, बोर्ड अब हर पहलू पर सख्त रवैया अपनाने के मूड में है।

 
IPL BCCI cricket
Advertisment
Advertisment