/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/ksxmQfSQtuoOIa7Oak5O.jpg)
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अमानतुल्लाह खान के ऊपर छापेमारी के लिए पहुंची है। किसी भी वक्त अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हो सकती है।
क्राइम ब्रांच की टीम पर हमले का आरोप
जामिया नगर में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपी शाहवेज खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान ओखला सीट से आप विधायक अमातुल्लाह खान मौके पर पहुंच गए। विधायक के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर हत्या के आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है। उनके ऊपर पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: Delhi New CM: क्या नई दिल्ली सीट से फिर मिलेगा सीएम या फिर टूटेगी परंपरा?
गैरजमानती धाराओं में मुकदमा
घटना के बाद अमानतुल्लाह खान के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत अन्य के खिलाफ जामिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 190 और 191 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई गैरजमानती धाराओं में अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
#WATCH | Delhi: On Delhi Police team reaching the residence of AAP leader Amanatullah Khan, DCP South East, Ravi Kumar Singh says, "A team of Crime Branch had come to nab a proclaimed offender, Shavez Khan. While he was being questioned, Amanatullah Khan came here along with his… pic.twitter.com/ebjAHmj4n9
— ANI (@ANI) February 10, 2025
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, दर्ज हुई FIR
पहले भी दर्ज हो चुके हैं कई मामले
आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। वे पहले भी इस सीट से विधायक रहे हैं। चुनाव के दौरान भी उनके ऊपर कई आरोप लगे थे और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं सितंबर 2024 में भी अमानतुल्लाह खान के ऊपर ईडी ने शिकंजा कसा था और छापेमारी की थी। दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने उनके ऊपर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy: YouTube ने हटाया 'India's Got Latent' का विवादित वीडियो