Advertisment

Accident: सूरत में बड़ी घटना, दो साल का बच्चा सीवर में गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी

सूरत के वरियाव इलाके में दो साल का बच्चा खुले सीवर के मेनहोल में गिर गया। हादसा चैंबर का ढक्कन टूटने की वज‌ह से हुआ है। दमकल पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rescue in Surat

Rescue in Surat

सूरत से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। य‌हां वरियाव इलाके में दो साल का बच्चा सीवर में गिर गया। यह हादसा मेनहोल चैंबर का ढक्कन टूटने की वज‌ह से हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल पुलिस की टीम बच्चे को तलाश करने में जुटी है। टीम ने करीब डेढ़ सौ मीटर के एरिया में सीवर खंगाल मारे लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार को रो रोकर बुरा हाल है, आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए हैं।

सीएफओ ने क्या कहा

सूरत के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी  (सीएफओ) बसंत पारिख ने बताया कि सीवर के मेनहोल को ढक्कन किसी भारी वाहन से क्षतिग्रस्त हो जाने की वजय से यह बड़ा हादसा हुआ है। बच्चे को खोजने के लिए हम तलाशी अभियान चला रहे हैं। करीब डेढ़ सौ मीटर के दायरे में जांच की जा चुकी है, इस अभियान में करीब 70 कर्मचारी जुटे हुए हैं। आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोग कर रहे सलामती की दुआ

सीवर में गिरे बच्चे की तलाश में दमकल पुलिस का अभियान जारी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला है। स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में मौके पर जुटे हुए हैं और बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। 
Advertisment

ऐसे हादसों के लिए हम खुद भी जिम्मेदार

सीवर के मेनहोल खुले होने से बच्चे गिरने के हादसे होते रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इसे गंभीरता से नहीं लेते। स्थानीय लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि कहीं मेन होल खुल देखें तो तत्काल रिपोर्ट करें और जिम्मेदार विभाग जब तक उसे बंद करने पहुंचे तब तक के लिए ऐसा कुछ प्रबंध कर दें कि मेन होल खुले होने की जानकारी दूर से ही हो सके, और उसमें गिरने से किसी की जान न जाए। लेकिन आमजन अक्सर ऐसा नहीं करते और संबंधित नगर निगम या नगर पालिका की जिम्मेदारी मानकर उसी पर छोड़ देते हैं।
 
Advertisment
Advertisment