नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बरला क्षेत्र में तीन बच्चों की मां प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। हत्या के बाद प्रेमी ने खुद ही थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को जो खौफनाक कहानी बताई वह रौंगटे खड़ी कर देने वाली है। मनोज ने बताया कि हत्या करवाने के लिए बीना ने उसे तमंचा लाकर दिया था और कहा था- इतनी गोलियां मारना कि बच प पाए। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि बीना, मनोज से प्रेम करती थी और दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए दो प्लान बनाए थे। पहला प्लान था- रात को नींद की गोलियां देकर गला दबाकर हत्या कर देंगे, और दूसरा प्लान गोली मारकर हत्या करने का बनाया था।
12 साल पूर्व हुई थी सुरेश और बीना की शादी
सुरेश और बीना की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। सुरेश दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता था जबकि पत्नी बीना तीनों बच्चों के साथ गांव में रहती थी। आठ साल पहले उसके घर के पड़ोस में परचून की दुकान करने वाले मनोज से आंखें चार हो गई थीं। दोनों के बीच आशिकी के किस्से आम हो गए थे। तीन बार इस मामले में पंचायत भी बैठी, पर बीना नहीं मानी और उसने मनोज से मिलना जारी रखा। अविवाहित मनोज के साथ बीना दिल्ली के एक होटल में पकड़ी गई थी, लेकिन उन्होंने चोरी-छिपे मिलना जारी रखा। कई बार दोनों को पुलिस ने होटल और घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, लेकिन बीना हर बार मनोज को बचा लेती।
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की योजना बना डाली
बीना और मनोज से सुरेश का राह से हटाने की योजना बना डाली। तीन दिन पहले सुरेश अपने गांव पहुंचा था। गुरुवार को उसे दिल्ली लौटना था, लेकिन इससे पहले ही बीना और मनोज ने उसकी
हत्या करने की ठान ली थी। इसके लिए बाकायदा दो प्लान तैयार किए गए थ। पहले प्लान के मुताबिक बीना सुरेश को नींद की गोलियां देने के बाद गला दबाकर हत्या करने वाली थी, दूसरी योजना के मुताबिक मनोज को गोली मारकर सुरेश की हत्या करनी थी। पहली योजना पर काम नहीं हो सका। सुरेश का दिल्ली लौटने का दिन भी आ गया। गुरुवार को बीना ने मनोज के हाथ पर तमंचा रखते हुए कहा- जा गोली मार दे, इतनी गोलियां मारना कि बच न पाए। पुलिस ने यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि बीना ने अपने प्रेमी मनोज को तमंचा दिया और कहा, "इतनी गोली मारना कि वो बच न पाए, नहीं तो मेरी शक्ल मत देखना।"
हत्या से पहले बीना ने अपने तीन बच्चों को जबरन स्कूल भेज दिया था, जबकि बच्चे पिता के साथ समय बिताने की जिद कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में बीना ने माना कि बच्चों को भेजने का उद्देश्य था कि घटना के समय वे मौजूद न रहें।बच्चों की नींद की गोलियां देकर सुलाती थी बीना
प्रेमी मनोज के साथ बीना अपने घर में मौज मस्ती कर सके, इसके लिए वह बच्चों को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी और बच्चों के सोने के बाद मनोज को घर में बुला लेती थी। इस बात का खुलासा खुद बच्चों ने पुलिस के सामने किया। स्कूल से थाने पहुंचे बच्चों ने बताया कि उनकी मां उन्हें रोज नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी। सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि बीना और मनोज का रिश्ता पिछले आठ साल से चल रहा था। सुरेश जब दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर होता, तब बीना मनोज को घर बुला लेती। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कई बार उन्हें और पिता को नींद की गोलियां दी जाती थीं।