/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/aishwarya-and-tejeshwar-during-their-wedding-on-may-18-2025-06-26-08-05-40.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। तेलंगाना में हुए तेजेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ऐश्वर्या ने अपने बैंक मैनेजर प्रेमी तिरुमला राव के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक साजिश की प्रेरणा दोनों ने मेघालय में हुएराजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस से ली थी। पुलिस ने अब तक मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेघालय हनीमून मर्डर केस की साजिश रचने का आरोप राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर है।
18 मई को हुई थी शादी, एक महीने में हत्या
तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी 18 मई को हुई थी।शादी के एक महीने बाद 17 जून को तेजेश्वर काम पर निकला और वापस नहीं लौटा।अगले दिन उसका शव आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पास मिला।पुलिस ने मामले का मुख्य साजिशकर्ताबैंक मैनेजर तिरुमला राव,पत्नी ऐश्वर्याहत्यारोपी नागेश, पाराशरमुदु और राजेश के अलावाऐश्वर्या की मां सुजाता और राव के पिता तिरुपतैयाह को गिरफ्तार किया है। उसके पिता पर हत्या के मामले को छिपाने का आरोप है।
मां-बेटी दोनों से चल रहा था अफेयर
Advertisment
पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर तिरुमला राव के संबंध उसी की ब्रांच में सफाई का काम करने वाली ऐश्वर्या की मां सुजाता से थे।महिला को लोन दिलाने और आर्थिक मदद देने के बाद वह परिवार के करीब आ गया और ऐश्वर्या से भी रिश्ते बना लिए। आरोप है किउसने ऐश्वर्या से तेजेश्वर की शादी के बाद उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिएतिरुमला राव ने कमीशन एजेंट नागेश से संपर्क किया औरतेजेश्वर से दोस्ती कर उसे फंसाने और मारने की सुपारी दी गई।बदले में लोन क्लियर कराने और आर्थिक मदद का वादा भी किया गया।17 जून को तेजेश्वर को कार में बैठाकर दरांती से हत्या कर दी गई।
शव को ठिकाने लगाने में राव खुद शामिल था।
शव को ठिकाने लगाने में राव खुद शामिल था।
सोनम रघुवंशी केस से ली थी सीख
जांच में सामने आया कि ऐश्वर्या और तिरुमला राव ने मेघालय के राजाहनीमून मर्डर केस पर चर्चा की थी।उन्होंने उस केस में हुई गलतियों का विश्लेषण भी किया ताकि पुलिस उन्हें पकड़ने न पाए। दोनों नेप्लानिंग को अंजाम देने के बाद लद्दाख या किसी दूर जगह पर भागने की योजना थी,लेकिन पुलिस ने उन्हें हैदराबाद जाते वक्त पकड़ लिया।
Advertisment
सोनम रघुवंशी केस से समानताएं
मेघालय हनीमून केस में सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी।दोनों ही मामलों में शादी के तुरंत बाद पति की हत्या का षड्यंत्र रचा गया।दोनों महिलाएं अपने प्रेमियों संग नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती थीं। दोनों में सुपारी किलर्स से वारदात को अंजाम दिलाया गया।
Advertisment
raja and sonam raghuvanshi | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi | Honeymoon Tragedy | meghalaya murder mystery
Honeymoon Tragedy
meghalaya murder mystery
raja raghuvanshi sonam raghuvanshi
raja and sonam raghuvanshi
Advertisment