Advertisment

Angry elephant: मंदिर उत्सव के दौरान गुस्साए गजराज का तांडव, 20 घायल

केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर टाउन में मंदिर उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक गजराज ने अचानक उत्पात मचा दिया। गजराज ने एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर काफी दूर फेंक दिया।

author-image
Mukesh Pandit
Angry elephant

Photograph: (x)

तिरुअनंतपुरम, वाईबीएन नेटवर्क।

केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर टाउन में पुथियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक गजराज ने अचानक उत्पात मचा दिया। इससे समारोह स्थल पर भगदड़ मच गई। गजराज ने वहां मौजूद एक शख्स को सूंड से उछालकर दूर फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

समारोह में शामिल थे पांच हाथी

मिली जानकारी के अनुसार, तिरुर पुथियांगडी मंदिर उत्सव चल रहा था। समारोह में पांच हाथी शामिल थे। इनमें से एक हाथी पाक्कथु श्रीकुट्टन नामक हाथी अचानक आक्रामक हो गया और उसने एक शख्स को सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया। इससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथी शख्स को सूंड से उठाकर फेंकता हुआ नजर आ रहा है। घायल का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढें:राम कपूर पर भड़कीं Ekta Kapoor, लगाई फटकार!

समारोह स्थल पर मची अफरा-तफरी

यह घटना उत्सव के अंतिम दिन रात लगभग 12.30 बजे हुई। समारोह में शामिल हाथियों को सुनहरे आभूषणों से सुसज्जित किया गया था। हाथ के गुस्साने के बाद समारोहस्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग हाथी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान करीब 20 लोग घायल हो गए।

Advertisment

यह भी पढें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

एक शख्स को हवा उछाला

आयोजकों के मुताबिक, हाथी द्वारा एक शख्स को दूर फेंकने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। वहीं इसके बाद समारोह में भगदड़ मच गई। बाद में महावत ने बामुश्किल हाथी को काबू में कर लिया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया। वहीं घटना के दौरान कुछ लोगों को दौड़ने और बचने की कोशिश में चोट लगी हैं।

यह भी पढें:Delhi Election में कांग्रेस का साथ छोड़ देगा उसका सबसे पुराना सहयोगी!

Advertisment
Advertisment