Advertisment

Encounter: मासूम से दरिंदगी, नाकाम होने पर कर दी हत्या, पुलिस ने किया हिसाब बराबर

पांच साल की मासूम को घर से अगवा करने के बाद रेप के प्रयास और हत्या के मामले में पुलिस ने उस समय “ऑन द स्पॉट” फैसला सुना दिया जब आरोपी ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
बलात्कार, हत्या, मासूम की हत्या, मुठभेड़, पुलिस ने उसे मार गिराया हुबली, कर्नाटक

मासूम का अपहरण करते हुए रितेश सीसीटीवी में कैद हुआ Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हुबली, वाईबीएन नेटवर्क।

Crime: पांच साल की मासूम को घर से अगवा करने के बाद रेप के प्रयास और हत्या के मामले में पुलिस ने उस समय “ऑन द स्पॉट” फैसला कर दिया जब आरोपी ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने हवाई फायर कर उसे पुनः हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं माना। उसने एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हुबली में बहशी ने मासूम को उतारा मौत के घाट

कर्नाटक के हुबली में यह हृदय विदारक घटना हुई है। ‌हुबली कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि बिहार के रहने वाले 35 वर्षीय रितेश ने मासूम को उसके घर के बाहर अगवा किया था। बहशी उसे एक सुनसान स्थान पर बने शेड में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। मासूम की चीख सुनकर लोग मौके की दौड़े। इसी बीच रितेश ने मासूम को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रितेश को हिरासत में ले लिया। मासूम को अगवा कर ले जाते रितेश की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

डॉक्यूमेंट्स के लिए घर ले गई थी पुलिस

पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि रितेश को हिरासत में लेकर पुलिस टीम उसके घर गई थी। घर से रितेश के डॉक्यूमेंट्स लेने थे। इसी दौरान रितेश ने पुलिस टीम पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने हवाई फायर कर उसे फिर से हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन रितेश सरेंडर करने का तैयार नहीं हुआ। इस बीच एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस‌ की गोली से घायल रितेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Crime
Advertisment
Advertisment